Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Justin Bieber के साथ जैकलिन करेगी वही काम जो दीपिका ने किया था जब ...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 01:43 PM (IST)

    इस बीच सनी लियोनी ने ऐसे ख़बरों से इंकार किया है कि वो जस्टिन बीबर के कंसर्ट में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने कहा है कि वो जस्टिन की बहुत बड़ी फैन हैं और इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Justin Bieber के साथ जैकलिन करेगी वही काम जो दीपिका ने किया था जब ...

    मुंबई। इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के इंडिया में होने वाले कंसर्ट को लेकर जितनी उत्सुकता आम लोगों में हैं उससे कहीं ज़्यादा बॉलीवुड की सिलेब्रिटीज में। और अब तो जैकलिन फर्नांडिस को जस्टिन के मुंबई दर्शन का जिम्मा सौंप दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिन का 10 मई को मुंबई के पास डी वाई पाटिल स्टेडियम में 'पर्पस ' नाम का कंसर्ट होगा। ख़बर है कि उनके मुंबई प्रवास के दौरान जैकलिन , जस्टिन की होस्ट और गाइड का काम करेंगी। बताया जा रहा है कि जैकलिन , दुनिया की इस पॉप सनसनी को मुंबई के गेट वे ऑफ़ इंडिया , इस्कॉन मंदिर , कोलाबा कॉज़वे सहित कई सारी जगहों पर घुमाने ले जाएंगी। यही नहीं वो उन्हें मुंबई के ऑटो रिक्शा की सैर करवाएंगी , फिल्म सिटी में हो रही शूटिंग से परिचित करवाएंगी और धारावी झुग्गी बस्ती के गरीब बच्चों के साथ भी मिलवाएंगी। ये ठीक वैसा ही है जैसा पिछले दिनों विन डीज़ल के मुंबई आने पर दीपिका पादुकोण ने उनकी खूब ख़ातिरदारी की थी। जैकलिन ने इस बात की पुष्टि कर दी है और अपने एक बयान में कहा है कि वो जस्टिन के दौरे के लेकर बहुत कुछ सोच रही हैं। आजकल उनका ध्यान जस्टिन के लिए महाराष्ट्रीयन ,साऊथ इंडियन और गुजराती डिशेज़ की लिस्ट बनाने में भी है।

    Exclusive: बोलीं विद्या बालन, बिना इजाज़त के कोई टच करने की जुर्रत न करे 

     

    इस बीच सनी लियोनी ने ऐसे ख़बरों से इंकार किया है कि वो जस्टिन बीबर के कंसर्ट में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने कहा है कि वो जस्टिन की बहुत बड़ी फैन हैं और इस नाते शो में जाएंगी जरूर लेकिन परफारमेन्स नहीं होने वाला है।