Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब श्रीलंकाई फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार जैकलीन

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 09:06 AM (IST)

    अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अब श्रीलंकाई फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ने जा रही हैं। जैकलीन श्रीलंकाई फिल्म 'अकॉर्डिंग टू मेथ्यू' में हैं, जिसमें वो एक हत्यारे पादरी की पत्नी के रोल में नज़र आएंगी। फिल्म का

    मुंबई। अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस अब श्रीलंकाई फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी छाप छोड़ने जा रही हैं। जैकलीन श्रीलंकाई फिल्म 'अकॉर्डिंग टू मेथ्यू' में हैं, जिसमें वो एक हत्यारे पादरी की पत्नी के रोल में नज़र आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना ने सोनम से उधार लेने की बात कर चौंकाया!

    फिल्म का निर्देशन चंद्रन रुतनाम करेंगे। ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो रेव. मैथ्यू पीरिस की कहानी है, जो कोलंबो में एक पादरी है। मैथ्यू पर अपनी पत्नी और अपनी लवर के पति की हत्या का आरोप है।

    सुनने में आया है कि फिल्म के निर्माता जैकलीन के काम से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी अगली फिल्म के भी साइन कर लिया है। चंद्रन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'वो शानदार है। जब हम कोई खास शॉट फिल्माते हैं और जैकलीन आती हैं तो सब कुछ अपने आप ही हो जाता है। मैंने एक और फिल्म लिखी है जिसमें जैकलीन ही मेरी हीरोइन हैं।'

    'बजरंगी भाईजान' में ऐसा होगा सलमान खान का कश्मीरी अवतार!

    जैकलीन ने हाल ही में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'डेफिनेशन ऑफ फियर' की शूटिंग पूरी की है और 'अकॉर्डिंग टू मेथ्यू' में वो ऑस्ट्रेलियाई सिंगर-सॉन्गराइटर आल्स्टन कोच के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी। चंद्रन ने कहा, 'पहले दिन मुझे लगा कि वो रोल नहीं कर पाएंगी। लेकिन जैसे-जैसे हम शूटिंग करते रहे, मुझे अहसास होता गया कि वो शानदार हैं। वो सितारों की तरह व्यवहार नहीं करती। एक बार हम कहानी का मूड बना लें तो जैकलीन समझ जाती हैं कि क्या करना है। लेकिन वो अपनी लाइनों के साथ एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं।'

    ये फिल्म जुलाई में यूके और यूएस में रिलीज होने वाली है। चंद्रन ने बताया कि 'अकॉर्डिंग टू मेथ्यू' के बाद जैकलीन के साथ उनकी अगली फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।

    शाहरुख की फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई पाक एक्ट्रेस