Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 या 10 नहीं इतने घंटो तक चली गाने 'ऊंची है बिल्डिंग' की रिहर्सल, जैकलिन तो कमाल हैं

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jul 2017 05:29 PM (IST)

    जी हां, 8 या 10 नहीं, जैकलिन ने इस गाने के लिए सप्ताह भर में पूरे .... ...और पढ़ें

    Hero Image
    8 या 10 नहीं इतने घंटो तक चली गाने 'ऊंची है बिल्डिंग' की रिहर्सल, जैकलिन तो कमाल हैं

    मुंबई। जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों वरुण धवन और तापसी पन्नू के साथ फ़िल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग कर रहीं हैं। पूरी कास्ट जम कर इस फ़िल्म के लम्बे-चौड़े शेड्यूल्स को पूरा करने में लगी हुई है। 

    यह तो आप सभी जानते होंगे कि यह फ़िल्म 1997 की सलमान खान की फ़िल्म 'जुड़वा' की रीमेक हैं। और यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि इस रीमेक में ओरिजिनल फ़िल्म के 2 हिट गाने 'टन टना टन' और 'ऊंची हैं बिल्डिंग' को भी रि-क्रिएट किया जा रहा है। और फ़िलहाल वरुण और जैकलिन गाने 'ऊंची है बिल्डिंग' की तैयारी कर रहे हैं और आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि जैकलिन ने इस गाने के लिए कितने घंटो तक रिहर्स किया है! पूरे 70 घंटे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बचपन में ब्लैंक टाइप के थे रणबीर कपूर, सांप भी सामने हो तो आवाज़ नहीं निकलती थी

    जी हां, 8 या 10 नहीं, जैकलिन ने इस गाने के लिए सप्ताह भर में पूरे 70 घंटे रिहर्सल किया है। इस बारे में बात करते हुए जैकलिन ने बताया कि उन्होंने इन लम्बे शेड्यूल को भी ख़ूब एन्जॉय किया। गाने के स्टेप्स को परफेक्ट करने के लिए उन्हें इतना टाइम लगा। और जब बात हो किसी आइकोनिक फ़िल्म और उसके गाने को रि-क्रिएट करने कि तो थकने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। कमाल है न जैकलिन? 70 घंटे गाने के रिहर्सल के बाद भी वो बिलकुल थकीं नहीं। खैर, फ़िल्म 'जुड़वा2' को डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं जो 29 सितम्बर को रिलीज़ होगी।