सलमान पर 'फिदा' हुईं जैकलीन!
जैकलीन फर्नांडीज आजकल जहां जाती हैं, सलमान खान के तारीफों के पुल बांधने लगती है। लगता है अभिनेत्री अपने 'किक' को-स्टार से खासी प्रभावित हो गई हैं। जैकलीन ने एक अखबार से कहा, 'फिल्म ने मेरे करियर को किक दी है। बॉलीवुड में सबसे अच्छा अनुभव सलमान खान के साथ
मुंबई। जैकलीन फर्नांडीज आजकल जहां जाती हैं, सलमान खान के तारीफों के पुल बांधने लगती है। लगता है अभिनेत्री अपने 'किक' को-स्टार से खासी प्रभावित हो गई हैं।
जैकलीन ने एक अखबार से कहा, 'फिल्म ने मेरे करियर को किक दी है। बॉलीवुड में सबसे अच्छा अनुभव सलमान खान के साथ काम करने का रहा है, जो एक अद्भुत इंसान हैं।'
अभिनेत्री ने कहा, 'बहुत सारे लोगों को सलमान के बारे में गलतफहमी है। उन्हें लगता है कि अभिनेता के साथ ऐटिट्यूड की परेशानी है लेकिन हकीकत ये है कि वो सेट पर हुक्म नहीं देते। वो अपनी राय दूसरों पर नहीं थोपते। जब आप उनका साथ चाहते हैं, तो वो हमेशा आपके साथ होते हैं।'
जैकलीन फिलहाल रणबीर कपूर के ऑपोजिट फिल्म 'रॉय' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेत्री हॉलीवुड फिल्म 'डेफिनेशन ऑफ फियर' में भी नज़र आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।