Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूलिया चुपचाप कर रही थीं ये काम, इसलिए नहीं गईं सलमान के टूर पर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 12:50 PM (IST)

    यूलिया ने पिछले दिनों हिमेश रेशमिया के लिए एक सिंगल रिकार्ड करने के साथ वीडियो भी शूट किया है और वो महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में भी गाना गा चुकी हैं।

    यूलिया चुपचाप कर रही थीं ये काम, इसलिए नहीं गईं सलमान के टूर पर

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान की 'खास दोस्त' कही जाने वाली यूलिया वंतूर जब द-बैंग टूर पर 'सलमान खान एंड कंपनी' के साथ नहीं गई तो खूब सारी ख़बरें आई और ये कहा जाने लगा कि अब उनके बीच दूरियां बढ़ गई हैं। यूलिया ने ऐसी बातों से इनकार करते हुए हकीकत बताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में जब यूलिया से पूछा गया वो टूर में क्यों नहीं गई तो उन्होंने साफ़ कहा कि वो अपने काम करने में व्यस्त थीं। वंतूर ने कहा " मैं एक वीडियो शूट कर रही थी जो जल्द सबके सामने आएगा। ये वीडियो विदेश में शूट किया गया है, जिस कारण मैं काफी बिज़ी थी। अभी लोकेशन के नहीं बताउंगी। और ये भी नहीं कि वो वीडियो बहुत ही नामी कलाकार के साथ शूट किया है। वीडियो के बाहर आते ही सरप्राइज मिलेगा।" यूलिया ने पिछले दिनों हिमेश रेशमिया के लिए एक सिंगल रिकार्ड करने के साथ वीडियो भी शूट किया है और वो महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म में भी गाना गा चुकी हैं। सलमान की लगभग हर पार्टी और घर के फंग्शन में यूलिया हमेशा ही नज़र आई हैं।

    यह भी पढ़ें:सलमान की ट्यूबलाइट का पाकिस्तान में विरोध , ईद पर रिलीज़ होना मुश्किल 

    पिछले दिनों ये भी ख़बर आई थी कि यूलिया के बारे में बहुत सी बातें लीक करने के कारण सलमान ने अपने कुछ निजी स्टॉफ की छुट्टी कर दी।