Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी : अली जफर को हुर्इ बिटिया

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 24 Feb 2015 08:58 AM (IST)

    पाकिस्तान के अली जफर की पत्नी ने लाहौर में सोमवार को एक बेटी को जन्म दिया। अब अली दो बच्चों के पिता हैं।

    मुंबई। पाकिस्तानी कलाकार और गायक अली जफर को बेटी का पिता बनने का सौभाग्य मिला है। उनकी पत्नी आयशा फजली ने सोमवार सुबह लाहौर में एक बेटी को जन्म दिया। उनका चार साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या! बिना कपड़ों के ही मंच पर पहुंच गया ऑस्कर का होस्ट

    अली और आयशा ने 2009 में शादी की थी। अली के मीडिया प्रभारी ने कहा 'अली जफर दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटी के पिता बने हैं।'

    50 बेसहारा बच्चियों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे ये अभिनेता!


    अली ने 2010 में फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। उसके बाद उनकी 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'चश्मे बद्दूर' और 'किल दिल' जैसी फिल्में आ चुकी हैं। पाकिस्तान में कई विज्ञापनों के साथ अली ने 'कांच के पर' और 'कॉलेज जींस' जैसे कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है।