Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनामा पेपर्स मामले में आयकर विभाग ने अमिताभ से पूछे नए सवाल

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 07:26 AM (IST)

    पनामा पेपर्स मामले में आयकर विभाग ने अमिताभ बच्चन पूछताछ की है। बिग बी से एक सप्ताह के भीतर इन सवालों का जवाब देने के लिए कहा गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र। आयकर विभाग ने पनामा पेपर्स मामले में मेगास्टार अमिताभ बच्चन से कुछ नए सवाल पूछे हैं। उन्हें एक सप्ताह के भीतर इन सवालों का जवाब देने को कहा गया है। पनामा पेपर्स में बताई गईं ऑफशोर कंपनियों से किसी तरह का संबंध नहीं होने के उनके हाल के खंडन के बावजूद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (आइसीआइजे) की रिपोर्ट में बताए गए वित्तीय लेनदेन के और अधिक ब्यौरे की मांग की है। इसके अलावा विभाग को दी गई कुछ पुरानी सूचनाओं के बारे में भी सवाल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभिनेता ने आयकर विभाग को पहले भेजे जवाब में चार कथित ऑफशोर कंपनियों के साथ संबंध से इन्कार किया है।

    इससे पहले अमिताभ ने बयान जारी कर कहा था कि संभवतः उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि अखबार इंडियन एक्सप्रेस में बताई गईं किसी कंपनी को वह नहीं जानते हैं। वह उन कंपनियों के कभी निदेशक नहीं रहे हैं।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें