Exclusive: असल जीवन में जासूसी को लेकर कटरीना ने कह दी ये बात
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर, फिल्म जग्गा जासूसी में जासूसी का ही काम कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ ने मुंबई में फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन के दौरान जागरण डॉट कॉम से हुई ख़ास बातचीत में कहा कि असल जीवन में वह हमेशा से ही इतनी बिज़ी रहती हैं कि उन्हें कभी दूसरों के मामलों की ख़ुफ़िया जानकारी लेने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी।
कैट, इसी हफ़्ते रिलीज़ हो रही फिल्म जग्गा जासूस में लीड रोल में हैं। बातचीत में कटरीना कैफ कहती हैं "असल जीवन में मैं बिल्कुल भी जाँच-पड़ताल करनेवालों में से नहीं हूं । मेरे पास अपना जीवन ही संभालने का समय नहीं मिलता तो मैं दूसरों की लाइफ में झांक कर क्या देखूं, क्या पता लगाऊं कि क्या चल रहा है।" कटरीना ने कहा "काश मेरे पास और समय होता तो मैं यह कर पाती। काश मेरा स्वाभाव वैसा होता तो मैं दूसरों के जीवन में क्या चल रहा है, इसकी जांच-पड़ताल कर पाती लेकिन दिन के अंत में मेरे पास मात्र इतना समय बचता है कि मैं सिर्फ अपना ध्यान किसी तरह से रख सकूं।" इस मौके पर कटरीना ने यह भी कहा कि वह नहीं जानती कि कोई उन पर जासूसी करता है या नहीं लेकिन अब तक तो उन्हें ऐसी कोई जानकारी या सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:रणवीर सिंह की ये वाली हरकत दीपिका पादुकोण को बिलकुल भी पसंद नहीं आई
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर, फिल्म जग्गा जासूसी में जासूसी का ही काम कर रहे हैं । इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।