Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive:टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कहानी चोरी का है आरोप

    By ManojEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 02:52 PM (IST)

    इस पूरे मामले में टाइगर ने पहली ही अपना बयान जारी कर कहा था "मुझे इस विवाद के बारे में कुछ पता नहीं है। हमने कुछ नहीं चुराया है। मैं चोर नहीं हूं।"

    संजय मिश्रा,मुंबई । टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ' मुन्ना माइकल ' की शूटिंग इन दिनों भले ही जोर-शोर से चल रही हो लेकिन इस फिल्म की कहानी को चुराने के लगे आरोपों के बाद अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल साबिर खान निर्देशित ' मुन्ना माइकल ' की कहानी को चुराए जाने का आरोप लगाते हुए राइटर कृतिक कुमार पांडे ने कुछ दिनों पहले पुलिस में भी शिकालत की थी लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कृतिक कुमार पांडे ने जागरण डॉट कॉम को बताया है कि उन्होंने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में पेटिशन फाइल कर दी है और उन्हें केस नंबर भी अलॉट हो गया है। कृतिक बताते हैं "यह फिल्म माइकल जैक्सन के एक फैन की जिंदगी पर आधारित है। जिसकी कहानी मैंने टाइगर को देख कर लिखी थी और टाइगर को स्टोरी नरेशन भी दिया था। हमारी बातचीत करीब एक साल तक चली। टाइगर की टीम के साथ ईमेल के जरिये बातचीत भी हुई लेकिन एक दिन मैंने मुम्बई के एक अखबार में ये खबर पढ़ी कि मेरी कहानी पर साबिर खान फिल्म बना रहे हैं।मैंने इस मामले में टाइगर और टीम से मौखिक बात करनी चाही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।"

    अब किसी औरत को आप ' बिच ' नहीं कह पाएंगे , श्रुति हसन ने दिया है ऐसा करार जवाब

    इस पूरे मामले में टाइगर ने पहली ही अपना बयान जारी कर कहा था "मुझे इस विवाद के बारे में कुछ पता नहीं है। हमने कुछ नहीं चुराया है। मैं चोर नहीं हूं। मैं झूठ नहीं बोल रहा। मैं कोई धोखेबाज नहीं हूं।"

    comedy show banner
    comedy show banner