देखिए, इरफान की 'मदारी' का मजेदार ट्रेलर, पुलिस को नचाते आ रहे नजर!
इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। निशिकांत कामत डायरेक्टेड 'मदारी' 10 जून को रिलीज हो रही है।
मुंबई। इरफान खान की अगली फिल्म 'मदारी' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर काफी प्रभावित करता है। इरफान की एक्टिंग तो लाजवाब होती ही है, 'मदारी' में भी वो प्रभावित कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक पिता की है, जो हालात और दिल से मजबूर होकर एक गलत कदम उठा लेता है।
फिल्म में इरफान कई अलग-अलग रूप में दिखाई देंगे। जिम्मी शेरगिल फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। इरफान खान की पिछली फिल्म 'जज्बा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि इरफान के काम को इस फिल्म में कुछ लोगों ने जरूर पंसद किया, पर 'पीकू' जैसी वाहवाही उनके किरदार को नहीं मिल पाई। लेकिन ऐसा लगता है कि इरफान की 'मदारी' जरूर दर्शकों का का खूब मनोरंजन करेगी।
वैसे इसमें कोई शक नहीं कि इरफान अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। बताया जा रहा है कि 'मदारी' एक सोशल थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग भारत के कई शहरों में हुई। निशिकांत कामत ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इससे पहले रिलीज उनकी फिल्म 'दृश्यम' को काफी पसंद किया गया था। फिल्म 10 जून को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।