Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIB और इरफ़ान खान ने साथ वीडियो बना मचाया धमाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2015 09:37 AM (IST)

    अभिनेता इरफान खान सिर्फ संजीदा व गंभीर भूमिकाओं के लिए नहीं बने हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं। फिर चाहे आइटम नंबर ही क्यों न हो? उनके पास इनसेप्शन बना चुके क्रिस्टोफर नोलेन के लिए डेट नहीं है। मार्टिन स्कॉरसीसीवे साथ ही बड़बोले भी हैं।

    अमित कर्ण, मुंबई। अभिनेता इरफान खान सिर्फ संजीदा व गंभीर भूमिकाओं के लिए नहीं बने हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं। फिर चाहे आइटम नंबर ही क्यों न हो? उनके पास इनसेप्शन बना चुके क्रिस्टोफर नोलेन के लिए डेट नहीं है। मार्टिन स्कॉरसीसीवे साथ ही बड़बोले भी हैं। उनकी 'लंचबॉक्स' ऑस्कर जीत चुकी है। जुरासिक वर्ल्ड सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में से एक है। ...न ...न चौंकिए मत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब बेफिजूल की बातें नहीं हैं। बाकायदा इरफान इन बातों की पुष्टि आज ही जारी हुए AIB की वीडियो में करते हैं। वीडियो में इरफान का ह्यूमर दिखा है। उनका किरदार यह कहते हुए दिखता है कि अरे यार मैंने लंचबॉक्स के बाद पीकू जान-बूझकर की थी, क्योंकि लंच करने के बाद इंसान गुसलखाने ही तो जाता है।वीडियो के बारे में इरफान ने कहा, मुझे ऐब की टीम का आइडिया अच्छा लगा। मैं उनके वीडियोज पहले भी देख चुका था। इस वीडियो में एक ह्यूमर व सटायर है। आइटम सॉन्ग व पार्टी नंबर पर तंज कसने के साथ ही मैंने खुद का भी मजाक उड़ाया है। इस वीडियो की शूटिंग में मुझे आनंद आया।

    ये लो, अब सामने आ गया 'बैंगिस्तान का बजरंगी'

    वीडियो के निर्देशक वासन बाला के अनुसार, मेरे लिए यह चुनौती थी। ऐब के तन्मय भट्ट इसकी प्लानिंग कर चुके थे। जरूरत थी एक स्टार की। मैंने जब इरफान का नाम सुझाया तो तन्मय का एक ही सवाल था कि क्या इरफान इसके लिए राजी होंगे? इरफान की एक छवि गंभीर अभिनेता की है। संयोग से यह छवि उन्हें अपनी फिल्मों से मिली है। मैंने इरफान से पूछा तो वे झट से तैयार हो गए। उन्होंने खुद को समर्पित करते हुए कहा, जो मर्जी करवा लो। मैं सब के लिए तैयार हूं। इस वीडियो की शूटिंग तीन दिनों में हुई।