आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड सितारे करेंगे परफॉर्म
वर्ल्ड कप मैच से टीम इंडिया ने भले ही क्रिकेट के दीवानों को निराश किया हो, लेकिन आइपीएल ने उनमें फिर से उत्साह भर दिया है। मंगलवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी है और हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस
मुंबई। वर्ल्ड कप मैच से टीम इंडिया ने भले ही क्रिकेट के दीवानों को निराश किया हो, लेकिन आइपीएल ने उनमें फिर से उत्साह भर दिया है। मंगलवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी है और हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे धमाकेदार परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं।
रणवीर को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी!
इस बार जो बॉलीवुड सितारे आइपीएल के स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाने वाले हैं, उनमें फरहान अख्तर, रितिक रोशन, शाहिद कपूर और प्रीतम शामिल हैं। वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली के खराब परफॉर्मेंस के लिए निशाना बनीं उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी परफॉर्म करने वाली हैं।
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत
बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ये सभी सितारे एक साथ आएंगे। सैफ अली खान होस्ट करेंगे। पूरे दो घंटे का शो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा और सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर प्रसारित होगा। रितिक रोशन अपनी परमॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वो अपने कुछ हिट गानों पर डांस करने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।