Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के पहले शाकाहारी बॉडी बिल्डर को सलमान ने दिया ये ऑफर

    खबर है कि सलमान खान ने अपनी फिल्म 'गामा पहलवान' में बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन को एक रोल ऑफर किया है। 2009 में मिस्टर

    By rohitEdited By: Updated: Tue, 30 Sep 2014 10:00 AM (IST)

    मुंबई। खबर है कि सलमान खान ने अपनी फिल्म 'गामा पहलवान' में बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन को एक रोल ऑफर किया है। 2009 में मिस्टर इंडिया रहे वरिंदर को वेजिटेरियन डाइट लेने वाला पहला प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिंदर कमल सदाना की फिल्म 'रोर-टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स' में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक सलमान ने वरिंदर को सबसे पहले कमल सदाना की फिल्म की शूटिंग के दौरान ही देखा था। पहले सलमान खान उन्हें अपने भाई सोहेल खान की फिल्म शेर खान में लेना चाहते थे, लेकिन शेर खान बनने में देरी हो रही है। बताया जाता है कि हाल में सलमान कमल सदाना की फिल्म के फस्र्ट लुक लॉन्च पर वरिंदर से मिले और उन्हें गामा पहलवान में रेसलर का रोल ऑफर किया।

    वरिंदर ने बताया, 'मैं महबूब स्टूडियो में अपने सह अभिनेता अल्लान अमीन के साथ कमल सदाना की फिल्म के लिए एक्शन सीक्वेंस की रिहर्सल कर रहा था। उस वक्त सलमान भी उसी स्टूडियो में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वो मुझसे मिले और मुझे शेर खान के लिए रोल ऑफर किया। लेकिन फिल्म अभी तक शुरू नहीं हो पाई। सलमान हाल में मुझसे दोबारा मिले तो मुझे गामा पहलवान की जिंदगी पर बन रही फिल्म में रोल करने के लिए कहा। मैं उस फिल्म में रेसलर का रोल करूंगा।'

    वरिंदर का कहना है कि मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि सलमान मेरे बारे में काफी कुछ जानते थे। वरिंदर को ये भी उम्मीद है कि गामा पहलवान के बाद उन्हें सोहेल खान की फिल्म शेर खान में भी काम करने का मौका मिलेगा।

    पढ़ें: खुल गई पोल, नकली है सलमान के सिक्‍स पैक एब्‍स

    पढ़ें: इस हीरोइन पर आया सलमान का दिल