Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने मोदी सरकार की आइफा में की जमकर तारीफ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 05 Jun 2015 06:00 PM (IST)

    अनुपम खेर का मानना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों के साथ भारतीय सिनेमा अपने गोल्डन पीरियड में है। अनुपम खेर कहते हैं, 'भारतीय सिनेमा मोदी सरकार के सानिध्य में बहुत ही बढ़िया काम कर रही है।' तीन दिवसीय इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी में फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस

    मुंबई। अनुपम खेर का मानना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों के साथ भारतीय सिनेमा अपने गोल्डन पीरियड में है। अनुपम खेर कहते हैं, 'भारतीय सिनेमा मोदी सरकार के सानिध्य में बहुत ही बढ़िया काम कर रही है।' तीन दिवसीय इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी में फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस फोरम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा फल फूल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपम खेर ने आइफा में किया खुलासा, जब हो गए थे वो दिवालिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिनेमा में बढ़िया काम हो रहा है। अनुपम खेर ने कहा, 'मैं मोदी में विश्वास करता हूं। मैं मानता हूं कि भारतीय फिल्में दुनियाभर में लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब रही हैं। फिल्म उद्योग एक ऐसा माध्यम है, जहां हर कोई अपना पूरा जीवन लगाता है। इनमें लाइट बॉय भी शामिल हैं।'

    बॉलीवुड सितारों की चमक के बीच आइफा का हुआ आगाज

    उन्होंने इस मौके पर यह भी खुलासा किया कि 11 साल पहले अपने करियर के उस दौर में वह फिल्म निर्माण के हर दूसरे पक्ष पर विफल हो चुके थे। उस समय वह पूरी तरह से दिवालिया हो चुके थे। इसका एक कारण उन्होंने यह भी बताया कि उनके सपने हकीकत में कहीं ज्यादा ऊंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिवालिया होने की वजह से ही उन्होंने एक्टिंग स्कूल खोला था।