अनुपम खेर ने मोदी सरकार की आइफा में की जमकर तारीफ
अनुपम खेर का मानना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों के साथ भारतीय सिनेमा अपने गोल्डन पीरियड में है। अनुपम खेर कहते हैं, 'भारतीय सिनेमा मोदी सरकार के सानिध्य में बहुत ही बढ़िया काम कर रही है।' तीन दिवसीय इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी में फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस
मुंबई। अनुपम खेर का मानना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों के साथ भारतीय सिनेमा अपने गोल्डन पीरियड में है। अनुपम खेर कहते हैं, 'भारतीय सिनेमा मोदी सरकार के सानिध्य में बहुत ही बढ़िया काम कर रही है।' तीन दिवसीय इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी में फिक्की-आइफा ग्लोबल बिजनेस फोरम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा फल फूल रहा है।
अनुपम खेर ने आइफा में किया खुलासा, जब हो गए थे वो दिवालिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिनेमा में बढ़िया काम हो रहा है। अनुपम खेर ने कहा, 'मैं मोदी में विश्वास करता हूं। मैं मानता हूं कि भारतीय फिल्में दुनियाभर में लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब रही हैं। फिल्म उद्योग एक ऐसा माध्यम है, जहां हर कोई अपना पूरा जीवन लगाता है। इनमें लाइट बॉय भी शामिल हैं।'
बॉलीवुड सितारों की चमक के बीच आइफा का हुआ आगाज
उन्होंने इस मौके पर यह भी खुलासा किया कि 11 साल पहले अपने करियर के उस दौर में वह फिल्म निर्माण के हर दूसरे पक्ष पर विफल हो चुके थे। उस समय वह पूरी तरह से दिवालिया हो चुके थे। इसका एक कारण उन्होंने यह भी बताया कि उनके सपने हकीकत में कहीं ज्यादा ऊंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिवालिया होने की वजह से ही उन्होंने एक्टिंग स्कूल खोला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।