Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनावों से बॉलीवुड में मची खलबली, दांव पर ये फिल्में

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Mar 2014 03:30 PM (IST)

    ोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही इस दौरान रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के निर्माताओं के होश उड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि चुनावों के चलते कई फिल्मों की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है इसलिए कुछ निर्माता तो अपनी फिल्म

    मुंबई। लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही इस दौरान रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के निर्माताओं के होश उड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि चुनावों के चलते कई फिल्मों की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है इसलिए कुछ निर्माता तो अपनी फिल्म की रिलीज डेट भी बदलने की सोच रहे हैं। चुनावों के दौरान लगभग 20 हिंदी फिल्में रिलीज होनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : 11 अप्रैल को दो महानायकों में भिड़ंत

    7 अप्रैल से चुनाव शुरू हो रहे हैं और 11 अप्रैल को 125 करोड़ लागत की रजनीकांत की फिल्म 'कोचादाइयां' रिलीज हो रही हैं। इसी दिन अमिताभ बच्चन की फिल्म 'भूतनाथ रिट‌र्न्स' भी रिलीज हो रही है। पहले तो इन दोनों फिल्मों का आपस में मुकाबला था, लेकिन अब इन दोनों फिल्मों के लिए सबसे बड़ी चुनौती चुनाव बन बन गए हैं। अप्रैल के महीने में ही कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' भी रिलीज हो रही है। यही नहीं इस चुनावी महीने में कई और फिल्में आ रही है। 18 अप्रैल को करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला की 'टू स्टेट्स' और 25 अप्रैल को सुभाष घई की ड्रीम फिल्म 'कांची' रिलीज होनी है। मई के महीने में भी कई फिल्में रिलीज होनी है, जिनमें 9 मई को रिलीज होने वाली यशराज बैनर की 'दावत ए इश्क' सबसे ज्यादा चर्चा में है।

    पढ़ें : कोचादइयां से जुड़ी खबरें

    कांची के निर्माता सुभाष घई ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे कांची की रिलीज के बारे में दोबारा सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि चुनाव के दौरान उनकी फिल्म रिलीज हो। आपको बता दें कि 7 अप्रैल से चुनाव शुरू हो रहे हैं और 16 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।