Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं धर्मेंद्र की बेटी हूं, किसी ने नहीं डरती'

    शुक्रवार को रोडीज बनने की तमन्ना रखने वाले एक लड़के ने अपने ट्विटर हैंडल पर शो की जज ऐशा देओल को खुला चैलेंज दे दिया। ऐशा पहली बार इस शो को जज कर रही हैं। इस अंजान लड़के ने शुक्रवार को बी बॉय स्पाइका नाम से बने अपने ट्विटर अकाउंट

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 07 Dec 2014 08:51 AM (IST)

    मुंबई। शुक्रवार को रोडीज बनने की तमन्ना रखने वाले एक लड़के ने अपने ट्विटर हैंडल पर शो की जज ऐशा देओल को खुला चैलेंज दे दिया। ऐशा पहली बार इस शो को जज कर रही हैं।

    इस अंजान लड़के ने शुक्रवार को बी बॉय स्पाइका नाम से बने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुलेआम चुनौती दी कि वो स्केटबोर्ड पर ऑडिशन देने के लिए पुणे आ रहा है और अगर ऐशा में दम है तो वो उनसे बात करें वरना मुंडी नीचे कर के निकल जाएं। इतना ही नहीं इस लड़के ने अभिनेत्री को जमकर गाली देने की भी धमकी दी है। उसने ट्वीट किया, 'तू मुझको जज करेगी? पुणे आ रहा हूं तेरी बैंड बजाने। जब तू स्टेज पर होगी को खुलके गाली दूंगा तुझे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले राउंड के ग्रुप डिस्कशन के बारे में पूछे जाने पर ऐशा ने हंसते हुए कहा, 'इससे हर तरह का एक्साइटमेंट का पता चलता है। मैं वाकई इस इंसान को अपना स्केटबोर्ड दिखाने का इंतजार कर रही हूं लेकिन मैं भीड़ में उसे पहचान नहीं पाई।'

    अभिनेत्री ने कहा कि कि ट्विटर पर हर किसी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन इस इंसान ने अपनी सीमा लांघ दी है। ऐशा ने कहा, 'उसे अटेंशन चाहिए। अगर मैं उसके ट्वीट्स का जवाब दूंगी तो इससे उसका हौसला बढ़ेगा। मैं धर्मेंद्र की बेटी हूं, किसी से नहीं डरती।'

    पढ़ेंः 'रोडीज' का जज बनेगा ये मशहूर बॉक्सर

    पढ़ेंः सनी लियोन ने मांगी इतनी बड़ी रकम कि प्रोड्यूसर ने हाथ खड़े किए!