Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आंखें 2' के मेकर्स से नाराज इलियाना डिक्रूज, भेजेंगी लीगल नोटिस

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 12:16 PM (IST)

    इलियाना की पिछली फिल्म 'रुस्तम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। उस फिल्म में इलियाना के हीरो अक्षय कुमार हैं, जिन्होंने 'आंखें' में लीड रोल निभाया था।

    मुंबई। 'आंखें 2' की शूटिंग का अभी आगाज भी नहीं हुआ, कि इसको लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। फिल्म की फीमेल लीड इलियाना डिक्रूज का कहना है, कि उनका नाम उनकी इजाजत के बगैर इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात को सुनकर आपको झटका लग सकता है, क्योंकि पिछले दिनों मुंबई में जब 'आंखें 2' की स्टार कास्ट का ऐलान किया गया, तो बाकी कलाकारों के साथ इलियाना डिक्रूज का नाम भी शामिल किया गया। अमिताभ बच्चन और अरशद वारसी तो खुद वहां मौजूद थे, जबकि अर्जुन ने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी हाजिरी लगा दी थी, मगर इलियाना कहीं नजर नहीं आईं। हालांकि बताया यही गया था, कि दूसरी फीमेल लीड रेजिना केसेंड्रा के साथ उन्हें भी साइन किया गया है। अब खबर आ रही है, कि इलियाना 'आंखें 2' का हिस्सा हैं ही नहीं, उनका नाम बिना उनकी कंसेंट के इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते इलियाना मेकर्स को नोटिस भेजने की प्लानिंग कर रही हैं।

    अगले साल दिवाली पर होगी आंखें 2 और गोलमाल 4 की टक्कर

    सूत्र बताते हैं, कि इलियाना को फिल्म महज ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने साइन नहीं की थी। अब वो इस बात से नाराज हैं, कि कुछ फाइनल हुए बिना ही उनके नाम का इस्तेमाल कर लिया गया। इलियाना को इसका पता तब चला, जब उन्हें इस फिल्म के लिए बधाइयां दी जाने लगीं।

    अमिताभ बच्चन ने बताया, 'आंखें 2' से क्यों बाहर हुए अक्षय कुमार

    गौरतलब है, कि इलियाना की पिछली फिल्म 'रुस्तम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। उस फिल्म में इलियाना के हीरो अक्षय कुमार हैं, जिन्होंने 'आंखें' में लीड रोल निभाया था। 'आंखें 2' में अक्षय को अरशद वारसी ने रिप्लेस कर दिया है।