रणबीर सिंह ने कहा दीपिका पादुकोण का रहूंगा शुक्रगुजार
17 वें नेक्सा आईफा वीकएंड में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तारनी’ का जादू चला।
मैड्रिड(अजय ब्रह्रमात्मज)। 17वें नेक्सा आइफा अवार्ड में 'बाजीराव मस्तानी' की धूम रही। इस फिल्म ने टेक्निकल अवार्ड की श्रेणी में सबसे ज्यादा पुरस्कार अर्जित किए। पापुलर अवार्ड कैटेगरी में भी 'बाजीराव मस्तानी' ने कई पुरस्कारों पर बाजी मारी। रणवीर सिंह ने मै़ड्रिड समेत उन सभी लोगों की सराहना की जिसने 'बाजीराव मस्तानी' को इतना प्यार दिया। इस मौके पर उन्होंने फिल्म के निर्देशक समेत सभी स्टार कास्ट का धन्यवाद किया, साथ ही उन्होंने कहा मैं दीपिका का शुक्रगुजार रहूंगा।
असल जिंदगी में ऐसे दिखते हैं 'भाभी जी घर पर हैं' के दारोगा हप्पू सिंह
बाजीराव मस्तावनी का जादू चल गया
‘बाजीराव मस्तासनी’ को सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन, कोरियोग्राफी और एक्शन श्रेणी में अवार्ड मिले। सुदीप चटर्जी ने सिनेमैटोग्राफी, रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफी और शाम कौशल ने एक्शन कैटिगरी में जीत हासिल की। उनके अलावा ‘बजरंगी भाईजान’ को पटकथा, ‘पीकू’ को संवाद और ‘तलवार’ को एडिटिंग में जीत मिली। मौके पर सभी विजेता मौजूद रहे । पटकथा का अवार्ड कबीर खान, परवेज शेख और वी विजेंद्र प्रसाद ने लिया। संवाद के लिए जूही चतुर्वेदी, जबकि एिडटिंग के लिए ए श्रीकर प्रसाद ने पुरस्कार ग्रहण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।