.. तो अंतरराष्ट्रीय स्तर की अभिनेत्री होतीं जिया
नई दिल्ली। जिया खान अगर आज जिंदा होती तो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार होती। मौत के इतने दिन बाद भी लोगों के जहन में जिया आज भी जिंदा हैं। जिया खान की मां रबिया खान ने ट्विटर पर उस पत्र को जारी किया जिसमें एक कनाडाई निर्देशक स्टेसी जैम्स उनकी बेटी को कास्ट करना चाहते थे। उस निर्देशक ने जिया खान को श्रृद्ध
नई दिल्ली। जिया खान अगर आज जिंदा होती तो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार होती। मौत के इतने दिन बाद भी लोगों के जहन में जिया आज भी जिंदा हैं। जिया खान की मां रबिया खान ने ट्विटर पर उस पत्र को जारी किया जिसमें एक कनाडाई निर्देशक स्टेसी जैम्स उनकी बेटी को कास्ट करना चाहते थे। उस निर्देशक ने जिया खान को श्रृद्धांजलि देते हुए एक पत्र भेजा था।
उस पत्र में उन्होंने लिखा कि मुझे जिया की मृत्यु की बात सुन पर काफी दुख हुआ और गहरा अफसोस भी हुआ। मैं हाल के महीनों में एक पत्र भेजकर उन्हें अपनी मिस्टिक ऑफ द माया सीरिज में कास्ट करने की इच्छा जाहिर करना चाहता था। मेरी कंपनी हमेशा से ही जिया को अपने टाइटल रोल के लिए लेना चाहती थी। निर्देशक ने आगे यह भी लिखा कि मुझे उनके आत्मविश्वास से प्यार हो गया था और मैं चाहता था कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को जिंदा रखने के लिए और भी कुछ कर सकता। उनमें काफी प्रतिभा थी और उनके पास संवेदनशील भावनाओं के साथ एक उल्लेखनीय सुंदरता भी थी।
उनके साथ हुई सीमित बातचीत के बाद मैं यह सब बता सकता हूं। हम पहली बार साल 2007 में मिले थे। गौरतलब है कि जिया खान को उनके जुहू अपार्टमेंट में 3 जून को मृत पाया गया था। वह काफी सफल अभिनेत्री थी जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत निशब्द में अमिताभ बच्चन के साथ की। वह गजनी और हाउसफुल जैसी फिल्मों में भी थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।