Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश झा व्‍यापमं घोटाले पर बना सकते हैं फिल्‍म

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2015 04:06 PM (IST)

    सामाजिक-राजनीतिक पृष्‍ठभूमि पर 'मृत्‍युदंड', 'गंगाजल', 'अपहरण', 'चक्रव्‍यूह', 'राजनीति', 'सत्‍याग्रह' और 'आरक्षण' जैसी कई सराहनीय फिल्‍में बनाने वाले प्रकाश झा अब एक और विवादित मुद्दे पर फिल्‍म बनाने के मूड में हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर 'मृत्युदंड', 'गंगाजल', 'अपहरण', 'चक्रव्यूह', 'राजनीति', 'सत्याग्रह' और 'आरक्षण' जैसी कई सराहनीय फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा अब एक और विवादित मुद्दे पर फिल्म बनाने के मूड में हैं।

    चोरी किया गया है करीना का नया आइटम नंबर!

    जी हां, बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले की, जो पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद एक फिर देश भर में सुर्खियों में आ गया है। फिलहाल प्रकाश झा भोपाल में फिल्म 'गंगाजल 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म की कास्ट एंड क्रू के साथ मीडिया से रूबरू होने के दौरान इस विवादित मुद्दे पर फिल्म बनाने के संकेत दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद की दुल्हन उनकी नहीं इस हीरो की हैं जबरदस्त फैन

    व्यापमं घोटाले के बारे में पूछे जाने पर प्रकाश झा ने कहा कि वह इस विषय पर शोध करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग की वजह से मुझे इस विषय के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका नहीं मिल पाया है, मगर इसने पूरे देश को सकते में डाल दिया है, इसलिए मैं वापस जाकर इस पर शोध करूंगा और पता करूंगा कि क्यों और कैसे यह सब हुआ।'

    शाहरुख खान के मन्नत बंगले से जुड़ा राज खुला

    प्रकाश झा का भोपाल से काफी पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने अपनी छह फिल्मों की शूटिंग यहीं की है। फिल्म 'गंगाजल' के सीक्वल को भी यहीं शूट कर रहे हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा भी हैं, जो एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 'गंगाजल' को काफी सराहना मिली थी। इसके सीक्वल का भी बेसब्री से इंतजार है।