Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू निगम बोले, प्‍लेन में गाना मैंने गाया, सजा क्रू मेंबर्स को क्‍यों?

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 10:21 AM (IST)

    गायक सोनू निगम का कहना है कि वह प्लेन में गाकर केवल खुशियां बांट रहे थे। इसमें क्रू मेंबर्स की कोई गलती नहीं है जिन्‍हें सस्‍पेंड किया गया है। विदेशों में भी ऐसा होता है, इसमें उन्‍हें कुछ भी गलत नजर नहीं आता है।

    मुंबई। हाल ही में एक हवाई जहाज में गीत गाने के बाद से गायक सोनू निगम विवादों में हैं। कारण कि इस बात के लिए क्रू मेंबर्स को सस्पेंड किया जा चुका है।

    जानकारी के मुताबिक, 4 जनवरी को सोनू निगम जोधपुर से मुंबई के लिए उड़ान भर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्लेन में ही गाना गाया। मगर हवाई जहाज में उनका गीत गाना डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को अच्छा नहीं लगा है। यही कारण है कि उन्होंने उक्त प्लेन के क्रू मेंबर्स को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। उधर एयरलाइन्स को भी नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न एयरलाइन्स का भी लाइसेंस रद कर दिया जाए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट में मृत पड़ी मिली मशहूर संगीतकार जॉनसन की सिंगर बेटी!

    डीजीसीए के इस कदम पर सोनू निगम ने कहा, 'मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं। यह तो क्रू मेंबर्स के साथ ज्यादती है। मुझसे तो किसी भी अथॉरिटी की ओर से संपर्क नहीं किया गया है। मैं भी इस प्रकरण में जुड़ा हूं। मैं क्रू की ओर से बात रख रहा हूं।'

    प्लेन में सवार किसी यात्री ने इस दौरान तैयार किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।सोनू ने बताया, 'क्रू की गलती नहीं है। उन लोगों को सस्पेंड करना गलत कदम है। उन्होंने मुझसे गाने के लिए नहीं कहा। यात्रियों ने मुझसे निवेदन किया था। मैं केवल खुशियां बांट रहा था।'

    कट्रीना कैफ ने पूछा, किसने कहा मेरा ब्रेकअप हुआ?

    सोनू के साथ ही कई यात्री भी गीत गा रहे थे। सोनू ने कहा, 'मैंने जिस समय गाना गाया उस समय किसी भी तरह की घोषणा नहीं की जा रही थी। सीट बेल्ट बांधने का भी मसला नहीं था। फ्लाइट के दौरान रक्षा और सुरक्षा की बातें मैं भी समझता हूं।'

    अथॉरिटीज के कदम पर सवाल उठाते हुए सोनू ने कहा, 'मैंने तो देखा है कि एयरक्राफ्ट्स में फैशन शो होने तक का कॉन्सेप्ट विदेशों में है। वहां तो पायलट और क्रू मेंबर्स यात्रियों को चुटकुले सुनाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस बात में कुछ भी गलत है।'