सलमान की तरह सुपरस्टार बनना चाहती है 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में चुप रहकर भी नन्ही सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा ने सभी का दिल छू लिया। लोगों को उनका मासूम मुन्नी का किरदार हमेशा याद रहेगा। खैर, अब सात साल की हर्षाली का मकसद सलमान खान की तरह एक सुपरस्टार बनना है।
मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में चुप रहकर भी नन्ही सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा ने सभी का दिल छू लिया। लोगों को उनका मासूम मुन्नी का किरदार हमेशा याद रहेगा। खैर, अब सात साल की हर्षाली का मकसद सलमान खान की तरह एक सुपरस्टार बनना है।
आमिर खान के भाई की फिल्मों में हो रही है वापसी
जी हां, हर्षाली का कहना है, 'मुझे एक्टिंग और सिंगिंग पसंद है। मैं सलमान अंकल की तरह एक सुपरस्टार बनना चाहती हूं।' उनकी मां काजल मल्होत्रा की इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से एक बार मुलाकात हुई थी। एक दिन उन्होंने फोन किया और कहा कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए आपकी बच्ची का सेलेक्शन हो गया है।
हर्षाली की मां का कहना है, 'मुझे पता नहीं था कि इस फिल्म से सलमान खान जुड़े हैं। शुरुआत में मुझे यकीन ही नहीं हुआ था। ये हमारे लिए स्वीकार करना वाकई में काफी मुश्किल था।' हर्षाली ने इस फिल्म में एक गूंगी लड़की का किरदार निभाया है, मगर उनकी मां का कहना है कि वो तो चुप रह ही नहीं सकती हैं।
सबसे पहले इस हीरो को मिला था 'बजरंगी भाईजान' का ऑफर?
हर्षाली की मां काजल के मुताबिक, हर्षाली कभी चुप नहीं रह सकती है। वर्कशॉप के दौरान मुकेश छाबड़ा (कास्टिंग डायरेक्टर) अक्सर मुझसे कहा करते थे कि वो चिंतित हैं कि वो कैसे चुप रहेगी।' उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों के साथ शूटिंग करना फिल्मकारों के लिए जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल एक बच्चे के लिए भी है।
काजल ने बताया, 'जब भी एक्शन और जोर से कुछ भी बोला जाता था तो वो डर जाती थी, मगर सलमान खान और कबीर खान ये सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की कि वो दूसरे कास्ट एंड क्रू के साथ खेलकर अच्छे से घुलमिल जाए। इसके बाद वो शूटिंग के दौरान कंफर्टेबल हो गई।'
क्या कुशाल टंडन को उनकी पहली ही फिल्म से निकाल दिया गया था?
हर्षाली की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में हर कोई उसे फिर से देखना चाहता है, मगर उनकी मां का कहना है कि वो ये सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वो पढ़ाई और करियर के बीच तालमेल बिठा सके। हर्षाली 'कबूल है', 'लौट आओ तृषा' जैसे सीरियलों के साथ ही विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।