Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कृष' से हुआ अर्जुन कपूर को लगाव

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Apr 2014 11:50 AM (IST)

    अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह फिल्म '2 स्टेट्स' में अपने किरदार कृष की भावनाओं से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। बकौल अर्जुन, 'कृष की भावनाओं से मेरा जुड़ाव है। यही कारण है कि मैंने यह फिल्म करने का फैसला किया। मेरा किरदार एक पारिवारिक ईमानदार व्यक्ति का है जो हमेशा

    मुंबई। अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि वह फिल्म '2 स्टेट्स' में अपने किरदार कृष की भावनाओं से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।

    बकौल अर्जुन, 'कृष की भावनाओं से मेरा जुड़ाव है। यही कारण है कि मैंने यह फिल्म करने का फैसला किया। मेरा किरदार एक पारिवारिक ईमानदार व्यक्ति का है जो हमेशा अपनी मां का पक्ष लेता आया है। वह मां, बाप और बेटे में होने वाले तरह-तरह के टकरावों से पैदा खालीपन को भरने की कोशिश करता रहता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतन भगत की किताब '2 स्टेट्स' के नए कवर पेज की रिलीज के मौके पर 28 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'हर परिवार में कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में पैदा होते रहते हैं। ये आपसी मतभेद शादी या नौकरी के समय सामने आते हैं।' फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ आलिया भंट्ट प्रमुख भूमिका निभा रही है। यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

    पढ़ें: अर्जुन कपूर ने खो दिया आपा

    पढ़ें: आलिया अर्जुन ने खुलेआम किया किस