Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्‍स रैकेट के आरोपों से श्वेता बसु को मिली क्लीन चिट

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Dec 2014 08:23 AM (IST)

    देह व्यापार के आरोपों में फंसी अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को हैदराबाद के सेशन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सेशन कोर्ट ने अभिनेत्री को मामले में क्लीन चिट दे दी है। इस बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, 'हां मुझे हैदराबाद की सेशन कोर्ट से क्लीन चिट

    Hero Image

    मुंबई। देह व्यापार के आरोपों में फंसी अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को हैदराबाद के सेशन कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सेशन कोर्ट ने अभिनेत्री को मामले में क्लीन चिट दे दी है।

    इस बारे में एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए श्वेता ने कहा, 'हां मुझे हैदराबाद की सेशन कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। मैं बयां नहीं कर सकती कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए कितनी राहत की बात है। इतने महीनों में पहली बार मेरे माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान आई है। कोर्ट ने मेरे खिलाफ सभी आरोप खारिज कर दिए हैं और आरोपमुक्त होकर बहुत अच्छा लग रहा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'मकड़ी' में बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी श्वेता को बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस में बतौर स्क्रिप्ट कंसल्टेंट नौकरी मिल गई है। ये प्रोडक्शन हाउस अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी ने पार्टनरशिप में खोला है।

    पढ़ेंः सेक्स रैकेट में फंसी ये हीरोइन बनी स्क्रिप्ट कंसल्टेंट

    पढ़ेंः देह व्यापार में फंसी इस अभिनेत्री ने बयां किया अपना दर्द