Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन केला अवॉर्ड्स की दौड़ में सबसे आगे 'हमशकल्स'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Feb 2015 03:18 PM (IST)

    इस बार 7वें गोल्डन केला अवॉर्ड मेेें साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' 5 नॉमिनेशन्स के साथ सबसे आगे है। इस फिल्म को 'सबसे बेकार फिल्म', सैफ अली खान के लिए 'सबसे बेकार एक्टर', 'सबसे बेकार निर्देशक', 'सबसे घटिया लिरिक्स' और 'बावरा हो गया है के' कैटेगरी में शामिल किया गया

    मुंबई। इस बार 7वें गोल्डन केला अवॉर्ड मेेें साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' 5 नॉमिनेशन्स के साथ सबसे आगे है। इस फिल्म को 'सबसे बेकार फिल्म', सैफ अली खान के लिए 'सबसे बेकार एक्टर', 'सबसे बेकार निर्देशक', 'सबसे घटिया लिरिक्स' और 'बावरा हो गया है के' कैटेगरी में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे! सबसे बेकार एक्टर के लिए सलमान का नॉमिनेशन

    गोल्डन केला अवॉर्ड अमेरिका के गोल्डन रस्पबरी अवॉर्ड का भारतीय वर्जन है और बॉलीवुड में सबसे खराब प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देता है।

    इसके अलावा 4 नॉमिनेशन्स के साथ दूसरे नंबर पर है अजय देवगन की 'एक्शन जैक्सन'। इसे 'सबसे बेकार फिल्म', 'सबसे बेकार एक्टर', सोनाक्षी सिन्हा के लिए 'सबसे बेकार एक्ट्रेस' और प्रभु देवा के लिए 'सबसे बेकार निर्देशक' जैसी कैटेगरी में शामिल किया गया है।

    कंगना रनौत के घर रात को 3 बजे पहुंचीं रेखा

    इनके अलावा सबसे बेकार फिल्म की कैटेगरी में सलमान खान की 'किक', रितिक रोशन की 'बैंग बैंग' और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' भी शामिल हैं।

    सबसे बेकार एक्टर की कैटेगरी में 'हमशकल्स' के लिए सैफ अली खान, 'एक्शन जैक्सन' के लिए अजय देवगन और 'गुंडे' के लिए अर्जुन कपूर के बीच कड़ा मुकाबला है। हालांकि इनके अलावा इस कैटेगरी में 'किक' के लिए सलमान खान और 'मर्दानी' के लिए रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल किया गया है।

    शाहिद व कंगना को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री का अवॉर्ड

    अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट कुछ इस तरह है -

    सबसे बेकार फिल्म

    हमशकल्स

    एक्शन जैक्सन

    किक

    बैंग बैंग

    हैप्पी न्यू ईयर

    सबसे बेकार निर्देशक

    साजिद खान (हमशकल्स)

    प्रभु देवा (एक्शन जैक्सन)

    रोहित शेट्टी (सिंघम रिटर्न्स)

    साजिद नाडियाडवाला (किक)

    सिद्धार्थ आनंद (बैंग बैंग)

    सबसे बेकार एक्ट्रेस

    सोनाक्षी सिन्हा (एक्शन जैक्सन, लिंगा और हॉलीडे)

    कट्रीना कैफ (बैंग बैंग)

    सोनम कपूर (अपनी सभी फिल्मों के लिए)

    तमन्ना भाटिया (एंटरटेनमेंट)

    जैकलीन फर्नांडीस (किक)

    सबसे घटिया लिरिक्स

    कॉलर ट्यून (हमशकल्स)

    आईस क्रीम (एक्सपोज)

    आज ब्लू है पानी पानी (यारियां)

    तू मेरी (बैंग बैंग)

    जॉनी जॉनी (एंटरटेनमेंट)

    बावरा हो गया है के

    सैफ अली खान (हमशकल्स, हैप्पी एंडिंग)

    राम कपूर (हमशकल्स)

    निर्देशक अभिषेक शर्मा (द शौकीन्स)

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी (किक)

    निर्देशक शशांक घोष (खूबसूरत)

    तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता

    7वां गोल्डन केला अवॉर्ड 14 मार्च को नई दिल्ली में होगा।

    तो यहां मनाया रणबीर-कट्रीना ने वैलेंटाइंस डे!