Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा कुरैशी की नई फिल्म का टाइटल सुनकर मुंह में आ जाएगा पानी!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2016 06:57 PM (IST)

    हुमा कुरैशी की नई फिल्म का टाइटल बहुत ही मजेदार है। यह कुछ ऐसा है कि सुनकर आपके मुंह में पानी में आ जाएगा।

    मुंबई, मिड डे। हुमा कुरैशी देखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही दमदार उनकी एक्टिंग भी है और यह बात उन्होंने 'गैग्स ऑफ वासेपुर', 'बदलापुर', 'डेढ़ इश्किया' और 'हाईवे' जैसी फिल्मों से साबित भी की है। इस साल भी हुमा की कई फिल्में आने वाली हैं और इसके साथ ही चर्चा है कि सर्वेश मेवारा की पहली फिल्म में हुमा ही लीड रोल में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तब्बू, फिर विद्या और अब रवीना टंडन की होने वाली है 'सिल्वर जुबली'

    यह सर्वेश की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी। सबसे दिलचस्प इसका टाइटल है, जिसे सुनकर किसी के मुंह में भी पानी आ जाएगा। जी हां, चलिए बातों को ज्यादा न घुमाते हुए बता ही देते हैं कि हुमा की नई फिल्म का टाइटल आखिर है क्या। तो जिस टाइटल की इतनी चर्चा हो रही है, वो है 'गुलाब जामुन' जो लगभग हर किसी का फेवरेट होगा।

    फिर बिकनी में दिखीं अमिताभ की नातिन नव्या, तस्वीर हुई वायरल

    अब जैसा की टाइटल से ही लग रहा है, इस फिल्म में सिंपल एंड स्वीट लव स्टोरी होगी। फिलहाल लीड हीरोइन के रोल में तो हुमा का नाम सामने आया है, मगर लीड हीरो को लेकर तलाश जारी है। ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि हुमा के अपोजिट किसकी जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। वैसे हुमा की उनके भाई के साथ भी फिल्म आने वाली है।