Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ह्यू जैकमैन इस फिल्‍म में आखिरी बार आएंगे नजर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2015 10:21 AM (IST)

    एक्टर ह्यू जैकमैन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह 'द वुल्वेरिन 3' में आखिरी बार नजर आएंगे। यह अंतिम बार होगा जब वह फिल्म 'एक्स मैन' के सीक्वल में निभाए गए किरदार में यहां दिखेंगे।

    मुंबई। एक्टर ह्यू जैकमैन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह 'द वुल्वेरिन 3' में आखिरी बार नजर आएंगे। यह अंतिम बार होगा जब वह फिल्म 'एक्स मैन' के सीक्वल में निभाए गए किरदार में यहां दिखेंगे।

    लिंडसे लोहान नहीं दिखा रहीं कम्यूनिटी सर्विस में दिलचस्पी

    46 वर्षीय एक्टर ने कहा 'यह मेरा अंतिम मौका होगा। मुझे लगता है कि यही सही समय है कि इसे अब रोका जाए। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह कभी आखिरी भी होगा। मैं तमाम फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस किरदार को निभाने का मौका दिया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीकू' देख दीपिका के दीवाने हुए रणवीर!

    उन्होंने कहा 'मेरे दिमाग में इस समय कई तरह की बाते हैं कि चूंकि यह आखिरी मौका है तो इस बार हम क्या नया करने वाले हैं। बाहर जाने का यह सबसे शानदार तरीका है, अभी ऐसा ही अनुभव हो रहा है।'

    हिट एंड रन केस: बॉन्ड भरने के बाद सलमान को मिली जमानत

    हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि 'एक्स-मैन: एपोकेलिप्स' में वे कब नजर आएंगे जो कि 27 मई 2016 को रिलीज होगी। 'द वुल्वेरिन 3' यूएस में 3 मार्च 2017 को रिलीज होगी।