Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल कविता लिख रहे हैं रितिक रोशन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Jul 2013 07:00 PM (IST)

    मुंबई। मस्तिष्क की सफल सर्जरी के बाद आराम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं। वह इन दिनों कविताएं लिख रहे हैं।

    मुंबई। मस्तिष्क की सफल सर्जरी के बाद आराम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं। वह इन दिनों कविताएं लिख रहे हैं।

    39 वर्षीय अभिनेता ने दो कविताओं को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया है। इसमें उन्होंने अपनी सर्जरी और जल्द ठीक होने के लिए कर रहे संघर्ष के बारे में बताया है। अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'आंखें सितारों पर हैं..पांव जमीन पर..मैं घर में बंध गया हूं..अगर थक्का दोबारा जमा..मुझे बड़ी कीमत चुकानी होगी..इसलिए मुझे अभी बिस्तर पर ही रहना है..वे कह रहे हैं चार हफ्ते..(ये मेरी इच्छाशक्ति की परीक्षा है)'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता की कविताओं को सोशल नेटवर्किंग साइट पर पढ़ने के बाद उनके मित्रों ने उन्हें एक किताब लिखने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले फिल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग के दौरान चोट लगने के कारण उनके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे। गत सात जुलाई को हिंदुजा अस्पताल में उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने रितिक को चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर