Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Krrish 4 You: बर्थडे पर पापा ने दिया रितिक को ये बड़ा तोहफ़ा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jan 2018 12:05 PM (IST)

    कृष का तीसरा भाग 2013 में आया था जिसमें रितिक के साथ कंगना रनौत भी थीं और उसके बाद से इन दोनों के बीच प्यार से तकरार तक क्या क्या हो चुका है, ये बताने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Krrish 4 You: बर्थडे पर पापा ने दिया रितिक को ये बड़ा तोहफ़ा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रितिक रोशन ने बुधवार को अपना 44 वां जन्मदिन मनाया । रितिक को उनके फैन्स काफी बधाइयाँ मिलीं  लेकिन सबसे बेस्ट तोहफा उन्हें उनके पिता राकेश रोशन ने ही दिया । कृष के चौथे भाग की घोषणा कर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, राकेश रोशन ने ट्विटर के माध्यम से बड़ी घोषणा की है कि कृष की अगली कड़ी यानी कृष 4 साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। राकेश रोशन ने ट्विटर पर लिखा है कि इससे बेस्ट दिन और क्या होगा कि हम एक बड़ी घोषणा कर रहे हैं कि रितिक रोशन की फिल्म कृष, जिस सीरीज़ पहली तीन फिल्में कामयाब रही है, अब उसका अगला भाग 2020 में रिलीज होगा। जाहिर है अभी रितिक उससे पहले कई फिल्में कर रहे हैं, जिनमें सबसे प्रमुख फिल्मों में से एक सुपर 30 है। सुपर 30 कोचिंग क्लास चलाने वाले आनंद कुमार पर बन रही इस फिल्म के लिए रितिक की तैयारियां जोरों पर हैं। शायद यही वजह है कि अभी वह अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म के लिए वक्त ले रहे हैं। बता दें कि रितिक के फैन्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर एक शानदार वीडयो भी जारी किया , जो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

    यह भी पढ़ें:महाभारत के लिए आमिर खान के मन में क्या इस रोल के लिए चल रहा है 'दंगल'

    कृष का तीसरा भाग 2013 में आया था जिसमें रितिक के साथ कंगना रनौत भी थीं और उसके बाद से इन दोनों के बीच प्यार से तकरार तक क्या क्या हो चुका है, ये बताने की जरुरत नहीं है ।