Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ' ये रोशन की नहीं मुश्किल ' , बीती बातों पर अब यूं रिएक्ट करते हैं रितिक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 01:50 PM (IST)

    राकेश रोशन ने कहा कि रितिक बहुत ही जल्दी लोगों पर भरोसा कर लेता है। काम के मामले में ऐसा ठीक है लेकिन एक बार उसे इस भरोसे से चोट पहुंची है और शायद उसके लिए यही सबसे बड़ी सीख भी है।

    Hero Image

    मुंबई। रितिक रोशन ने आज काबिलियत भरे जीवन का एक और पड़ाव पार कर लिया , लेकिन बर्थडे के इस मौके पर रितिक को पिछले दिनों में उनकी ज़िन्दगी में आये भूचाल की ना तो कोई परवाह है और ना ही किसी बात का ग़म। पर पापा रोशन को लगता है कि उनका बेटा, बहुत ही जल्द किसी पर भरोसा कर लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशन्स की ' काबिल ' इसी 25 तारीख को रिलीज़ हो रही है। फिल्म की तैयारियों के बीच डुग्गू ( रितिक के घर का नाम ) का बर्थडे भी आ गया , जो उनके फैन्स के लिए खास है। इस मौके पर रितिक ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में बीती बातों के पर कुछ खास तवज्जो नहीं दी लेकिन ये भी जता दिया कि उन्होंने पिछले दिनों हुए विवादों की कोई ख़ास परवाह नहीं है। रितिक से सवाल किया गया कि अपने बीते वर्षों में ऐसी कौन सी बात है जिसे आप बदलना चाहते हैं , बॉलीवुड के इस ग्रीक गॉड ने कहा कि कुछ भी नहीं। वो अपनी ज़िन्दगी से बेहद प्यार करते हैं। भगवान उनके प्रति हमेशा मेहरबान रहा है ,कुछ छोटी- मोटी परेशानियां होती है लेकिन वो उनकी परवाह बिलकुल भी नहीं करते।

    सलमान खान का अपने फैन्स को 'दुर्लभ' तोहफ़ा , एक बार देखना बनता है

    गौरतलब है कि रितिक रोशन पिछले दिनों में दो बड़ी घटनाओं के कारण चर्चा में रहे। एक , सुजैन रोशन के साथ उनका तलाक और दूसरा , कंगना रनौत के साथ चला ' सिली-एक्स ' और ' ई-मेल ' विवाद। इस बीच रितिक के बर्थडे पर पिता राकेश रोशन ने दिए एक इंटरव्यू में रितिक के मिज़ाज को बताया है।

    केम छो गुजरात...गरबा करने आ रहे हैं शाहरुख़ खान !

    राकेश रोशन ने कहा कि रितिक बहुत ही जल्दी लोगों पर भरोसा कर लेता है। काम के मामले में ऐसा ठीक है लेकिन एक बार उसे इस भरोसे से चोट पहुंची है और शायद उसके लिए यही सबसे बड़ी सीख भी है।