Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंग दे बसंती चोला: रितिक रोशन ने भगत सिंह को ऐसे याद किया

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 01:29 PM (IST)

    इस मौके पर रितिक के पिता राकेश रोशन भी मौजूद थे, जिन्हें तलवार भेंट की गई।

    Hero Image
    रंग दे बसंती चोला: रितिक रोशन ने भगत सिंह को ऐसे याद किया

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। देश की आज़ादी के लिये हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए क्रांतिकारी भगत सिंह की जयंती के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में अभिनेता रितिक रोशन ने कहा कि उन्हें लगता है सभी के अंदर भगत सिंह है और हमें उसकी बात सुननी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने आए थे। रितिक ने कहा कि हम सभी के अंदर भी एक भगत सिंह है और समाज के भलाई के कामों के लिये हम सभी को मन की बात सुननी चाहिये।

    रितिक रोशन ने कहा "मैं महान शहीद भगत सिंह को उनके 110 वें जन्मदिन पर उन्हें याद करने यहाँ आप सबके सामने आया हूँ। यहाँ आकर मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूँ। शहीद भगत सिंह ने सभी की प्रतिष्ठा और सभी के मानवाधिकारों की बात की है। मुझे लगता है। हम सभी को उनके दिखाए आदर्श पर चलना चाहिए। मानवता की सहायता करनी चाहिए क्योंकि मैं जानता हूँ कि शहीद भगत सिंह के महान आदर्श हम सभी के अंदर है। मुझसे जो भी कुछ संभव हो पाएगा। वह मैं अवश्य करूँगा।" इस मौके पर रितिक के पिता राकेश रोशन भी मौजूद थे, जिन्हें तलवार भेंट की गई।

    यह भी पढ़ें:पद्मावती में शाहिद कपूर के कपड़े बनाने में लगा इतना समय

     

    गौरतलब है कि 28 सितंबर को जन्में भगत सिंह को सिर्फ 23 साल की उम्र में फांसी दे दी गई थी। शहीद भगत सिंह पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं और बड़े पर्दे पर अब तक अजय देवगन, बॉबी देओल और सोनू जैसे सितारों ने उनका किरदार निभाया है।