Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को मिला बड़ा सुराग, अमेरिका से जुड़े रितिक-कंगना विवाद के तार!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2016 01:32 PM (IST)

    रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहे विवाद में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस ई-मेल आईडी को लेकर दोनों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई, उसका पता लगा लिया गया है।

    मुंबई, मिड डे। रितिक रोशन और कंगना रनोट के बीच चल रहे विवाद में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस ई-मेल आईडी को लेकर दोनों की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई, उसका पता लगा लिया गया है और आपको जानकर वाकई में हैरानी होगी कि यह सात समंदर पार से है। जी हां, सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने फेक ई-मेल आईडी के आईपी एड्रेस के बारे में पता लगा लिया है, जो अमेरिका का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर की फिल्म का यह दूसरा दमदार पोस्टर भी हुआ वायरल!

    रितिक ने साइबर पुलिस स्टेशन में फेक ई-मेल आईडी का केस दर्ज कराया था। रितिक लगातार यह दावा करते रहे हैं कि उन्होंने ई-मेल के जरिए कभी भी कंगना से बात नहीं की। वहीं दूसरी तरफ कंगना का अब भी यही कहना है कि रितिक ही उनके साथ बात कर रहे थे और उनके द्वारा लगाए सारे आरोप व कहानियां झूठी हैं।

    साइबर पुलिल स्टेशन के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं। रितिक ने ई-मेल आईडी hroshan@email.com के जरिए किसी शख्स द्वारा बातचीत करने की जानकारी दी थी। हमने आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है और अमेरिका में एक जगह के लोकेशन के बारे में मालूम हुअा है। हमें संदेह है कि ई-मेल आईडी को पूरी तरह से अमेरिका से ऑपरेट किया गया है।'

    बिपाशा बसु को अपनी बहनों से मिला यह बहुत ही प्यारा गिफ्ट

    पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, रितिक ने दावा किया है कि कंगना उस कथित शख्स से ई-मेल के जरिए बातचीत कर रही थीं। इस बारे में पता चलने पर रितिक ने कंगना को कॉल करने और स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश भी की, मगर कंगना ने कभी भी उनका कॉल नहीं उठाया। वहीं कंगना का दावा है कि रितिक ही उनसे बात कर रहे थे। भेजे गए ई-मेल्स बहुत ही निजी हैं और इनमें तस्वीरें व वीडियो भी शामिल हैं।

    गौरतलब है कि रितिक और कंगना के बीच के विवाद ने भयानक रूप तब ले लिया, जब रितिक ने कंगना को कानूनी नोटिस भेज दिया। इस पर कंगना ने उन्हें भी कानूनी नोटिस थमा दिया। इसके बाद रितिक ने एक एफआईआर दर्ज करा दिया, जिसमें कंगना का नाम था और इसमें उन्होंने दावा किया कि जिस शख्स से कंगना ई-मेल से बातचीत कर रही थीं, वो नहीं, बल्कि कोई रितिक बनकर उनसे चैट कर रहा था। यहां तक कि पुलिस ने इस मामले में कंगना को समन जारी कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया भी, मगर वाे नहीं गईं। अब देखते हैं दोनों के विवाद में कौन सा नया मोड़ सामने आता है। खैर, इस विवाद के चक्कर में उनका कथित पुराना अफेयर खुलकर सामने आ गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner