Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक-कंगना विवाद पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा सच जानकर चौंक जाएंगे आप

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 03:03 PM (IST)

    लंबे समय बाद राकेश रोशन ने रितिक रोशन और कंगना रनोट के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया सच सामने आने के बाद आप चौंक जाएंगे।

    नई दिल्ली। रितिक रोशन और कंगना रनोट इन दिनों अपने-अपने काम में व्यस्त हैं। दोनों के बीच हुए विवाद को लेकर लोग आज भी शाक्ड हैं हालांकि कुछ समय से दोनों की ही तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नही आई लेकिन अब रितिक के पिता पिता फिल्मकार राकेश रोशन ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीयों के खिलाफ बोलना पाकिस्तानी कलाकार को पड़ा भारी, चुकानी पड़ी कीमत

    एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कहा,‘रितिक दूसरों से अलग है। यहां तक की जब भी कोई उनके बारे में झूठ फैलाता है, तो वह शांत और गरिमा में रहना पसंद करते हैं। अगर वह सच को सबके सामने लाता है तो लोग चौंक जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने ,'वह अभी अपनी फिल्म में व्यस्त है। रितिक जैसे ही फ्री होते हैं, वह इस बारे में बात कर सकते हैं, यह उनका निर्णय है।'

    'अन्ना: किसन बाबूराव हजारे' का ट्रेलर रिलीज, दिखीं संघर्ष की झलकियां

    गौरतलब है कि रितिक और कंगना के बीच विवाद की शरुआत उस वक्त हुई, जब कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इशारों-इशारों में रितिक को अपना सिली एक्स कहा था। ऋतिक ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कंगना को लीगल नोटिस भेजा। इसके जवाब में कंगना ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर कार्रवाई की चेतावानी दी थी। दोनों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला जो फिलहाल ठंडा है।