Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bang Bang का सीक्वल नहीं A Gentleman, मगर 'क़ुर्बानी' से है ये कनेक्शन

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jul 2017 10:49 AM (IST)

    डायरेक्टर राज निदीमोरु ने ये भी साफ़ किया कि अ जेंटलमैन, रितिक रोशन और कटरीना कैफ़ की फ़िल्म 'बैंग बैंग' का सीक्वल नहीं है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bang Bang का सीक्वल नहीं A Gentleman, मगर 'क़ुर्बानी' से है ये कनेक्शन

    मुंबई। सोमवार को 'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर आने वाला है, मगर उससे पहले ट्रेलर के बारे में कई अहम और दिलचस्प जानकारियां बाहर आ रही हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक़, ट्रेलर में क़ुर्बानी का हिट डिस्को नंबर 'बात बन जाये' भी दिखायी देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया के लिए रखे गये ट्रेलर के प्रीव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया, 'बात बन जाये' गाने को लोग ट्रेलर में सुन सकेंगे। इसके अलावा बंदूक टाइटल से भी एक गाना तैयार किया जा रहा है, जो रैप सांग है। सिद्धार्थ ने बताया कि गाने इसी महीने रिलीज़ कर दिये जाएंगे। संगीत सचिन-जिगर दे रहे हैं। डायरेक्टर राज निदीमोरु ने ये भी साफ़ किया कि अ जेंटलमैन, रितिक रोशन और कटरीना कैफ़ की फ़िल्म 'बैंग बैंग' का सीक्वल नहीं है। ये बिल्कुल अलग फ़िल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा दो किरदार निभा रहे हैं। एक का नाम गौरव और दूसरे का ऋषि है। दोनों की पर्सनेलिटीज़ बिल्कुल अलग हैं।

    यह भी पढ़ें: सुंदर-सुशील जेंटलमैन की जैकलीन फ़र्नांडिस के साथ रिस्की हरकत

    सिद्धार्थ ने कहा, ''दोनों किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। ये मिस्टेकन आइडेंटिटी पर आधारित फ़िल्म है। जब आप फ़िल्म देखोगे तो आपको पता चलेगा कि मेरा किरदार सुंदर और सुशील है, मगर बोरिंग नहीं है। आपको वो थोड़ा सा रिस्की भी लगेगा।'' जैकलीन फ़र्नांडिस फ़िल्म में फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं। फ़िल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।