Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ही रिलीज होगी 'जंजीर'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2013 09:07 AM (IST)

    सत्तर के दशक की अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' की स्कि्त्रप्ट लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर को झटका देते हुए बांबे हाई कोर्ट ने सोमवार को फिल्म की रीमेक के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

    मुंबई। सत्तर के दशक की अमिताभ बच्चन अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' की स्कि्त्रप्ट लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर को झटका देते हुए बांबे हाई कोर्ट ने सोमवार को फिल्म की रीमेक के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंजीर से जुड़ी सभी खबरें और तस्वीरें सिर्फ एक क्लिक करके देखिए

    यह फिल्म आगामी शुक्त्रवार को रिलीज होने वाली है। सलीम और जावेद ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दावा किया था कि वर्ष 1973 में रिलीज हुई 'जंजीर' फिल्म की स्कि्त्रप्ट पर उनका कॉपीराइट है। उनके मुताबिक उन्होंने प्रकाश मेहरा को इस स्कि्त्रप्ट पर सिर्फ एक बार फिल्म बनाने की अनुमति दी थी। 'जंजीर' के रीमेक को लेकर मेहरा के परिवारवालों ने उनसे अनुमति नहीं ली।

    देखें: जंजीर का ट्रेलर

    सलीम और जावेद ने प्रकाश मेहरा के बेटे सुमित मेहरा से छह करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है। लेकिन न्यायाधीश एसजे कठावला ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर