शाहरुख खान एक बार फिर असहिष्णुता के मुद्दे पर बोलते आए नजर
शाहरुख खान एक बार फिर असहिष्णुता के मुद्दे बोलते नजर आए। कुछ समय पहले इस मुद्दे पर दिए गए उनके बयान के कारण देशभर में काफी बवाल मचा था।
नई दिल्ली। शाहरुख खान एक बार फिर असहिष्णुता के मुद्दे बोलते नजर आए। अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने बोला, 'अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब चुप रहने का अधिकार भी होता है।' जी हां, इस मुद्दे से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'जब मैं मुंबई इंडियन्स और केकेआर का मैच देखता हूं तो एक ही अपील करना चाहता हूं और वो है - आउट। मैं बाकी चीजों में नहीं उलझना चाहता। अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब चुप रहना भी तो होता है। इसलिए असहिष्णुता पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा।'
VIDEO: देखिए 'फैन' का मजेदार ट्रेलर, डबल रोल में हैं शाहरुख खान
शाहरुख ने कुछ समय पहले असहिष्णुता पर एक बयान दिया था, जिसके बाद देशभर में उनका काफी विरोध हुआ। इतना ही नहीं, हाल ही में फिल्म 'रईस' की शूटिंग के लिए गुजरात में पहुंचे शाहरुख को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एक होटल के पास तो उनकी गाड़ी पर पथराव भी हुए। शाहरुख के साथ आमिर खान के भी असहिष्णुता के बयान पर काफी बवाल मचा था। हालांकि बाद में दोनों ने ही कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
'सरबजीत' का पहला पोस्टर जारी, सादगी भरे अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या राय
आपको बता दें कि जल्द ही शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'फैन' में डबल रोल में नजर आएंगे।मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी। शाहरुख के साथ इस फिल्म में मॉडल वलुश्चा डिसूजा और सचिन की बेटी श्रिया पिलगांवकर दिखेंगी। इसके अलावा ईद के मौके पर शाहरुख की फिल्म 'रईस' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इस फिल्म में उनके साथ पाक एक्ट्रेस माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।