Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trailer Out: होश उड़ जाएंगे... रोंगटे खड़े हो जाएंगे इस बेग़म जान को देखकर

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 09:15 AM (IST)

    14 अप्रैल 2017 को रिलीज़ हो रही है बेग़म जान, दिल थाम कर देखिएगा इसका ट्रेलर!

    Trailer Out: होश उड़ जाएंगे... रोंगटे खड़े हो जाएंगे इस बेग़म जान को देखकर

    मुंबई। विद्या बालन यानि कि बेग़म जान आ गई है आप सभी के होश उड़ाने। जी हां, हम बात कर रहे हैं इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक फ़िल्म बेग़म जान की। यकीन कीजिये इसका ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकेदार पोस्टर्स के बाद अब लांच हुआ है इस फ़िल्म का ट्रेलर जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि पावरफुल परफॉरमेंस इसीको कहते है। फ़िल्म का एक-एक किरदार, विद्या बालना, गौहर ख़ान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पाण्डेय अपने अभिनय और लुक्स से आपको चौंकाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

    इसे भी पढ़ें- आमिर खान के चेहरे पर नज़र रखें, वर्ना वो आपको ठग लेंगे 

    जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह फ़िल्म नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर श्रीजीत मुख़र्जी की फ़िल्म है जिन्होंने इस फ़िल्म को बंगाली में भी डायरेक्ट किया था जिसका नाम था राजकहानी। सन् 1947 में देश के 'पार्टीशन' का दौर चल रहा था और इस पार्टीशन की दिवार बेग़म जान के घर से होकर निकलने वाली थी। बेग़म जान अपने घर का बंटवारा नहीं चाहती थी और ऐसे में उन्होंने क्या और कैसे किया आप खुद देख लीजिये-