बेवाच का नया ट्रेलर हुआ रिलीज़, महज़ 6 सेकेंड्स के लिए दिखीं प्रियंका चोपड़ा
ढाई मिनट के ट्रेलर में प्रियंका सिर्फ़ 6 सेकेंड्स के लिए दिखाई दे रही है...कहीं फ़िल्म में भी...
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड वेंचर बेवाच का नया ट्रेलर हुआ है रिलीज़। एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में ड्वायन जॉनसन, जैक ऐफ्रोन और एलेक्सैन्ड्रा डैदरियो की कमाल की एक्टिंग देखने मिल रही है बस जिसे हम मिस कर रहे हैं वो हैं हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा!
अरे! ऐसा नहीं है कि प्रियंका इस ट्रेलर में है ही नहीं, पर पलक झपकते ही वो गायब हो जाती है। आपको बता दें कि इस ढाई मिनट के ट्रेलर में प्रियंका सिर्फ़ 6 सेकेंड्स के लिए दिखाई दे रही है। Hmmm! उनके फैन्स के लिए तो यह बहुत निराशा वाली बात है, है ना?
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में भी हैं एक 'प्रियंका चोपड़ा', बॉडी डबल का मिल चुका है ऑफ़र
26 मई 2017 को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म का इंतज़ार सिर्फ़ विदेशी नहीं बल्कि इंडियन्स भी कर रहे हैं। वैसे, ट्रेलर की तरह फ़िल्म कहीं हमारे देसी गर्ल के फैन्स को निराश ना करें। अब प्रियंका का रोल इस फ़िल्म में कैसे और कितना है यह तो फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा, तब तक यहां देखिये बेवाच का ट्रेलर-
"Drugs. Murder. A dead body on our beach. And it all started once she took over." #BeBaywatch #VictoriaLeeds @baywatchmovie #May26 pic.twitter.com/GRjOpEBqRI
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 22, 2017

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।