Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIP2 का टीज़र पोस्टर हुआ रिलीज़, धनुष-काजोल की जोड़ी लग रही है काफी इंट्रेस्टिंग!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 01:57 PM (IST)

    फिल्म की तरह टीज़र पोस्टर देखना भी है VIP! काजोल और धनुष की केमिस्ट्री ऐसी होगी आपने सोचा भी नहीं होगा!

    मुंबई। यह तो हम सभी जानतें हैं कि काजोल जल्द ही साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म VIP2 में नज़र आने वाली है। वैसे फिल्म मिन्सारा कनावु के बाद यह साउथ इंडस्ट्री में काजोल की दूसरी फिल्म है।

    कुछ समय पहले ही फिल्म VIP2 की घोषणा हुई थी और हर कोई काजोल और धनुष की जोड़ी के बारे में जानकार चौंक गया था। और हाल ही में इसका पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसमें काजोल और धनुष किसी कंस्ट्रक्शन साईट पर खड़े एक दुसरे को देख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सेंसर को 'लिव-इन' से अब नहीं परहेज़, फिर भी 'ओके जानू ' को इतने कट !

    और अब धनुष ने एक और नया टीज़र पोस्टर शेयर किया है जो की काफी इंट्रेस्टिंग हैं! ऑफिस का बैकग्राउंड और दोनों फॉर्मल अटायर में एक दुसरे को देख रहें हैं। धनुष ने यह टीज़र पोस्टर अपने ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, "#Vip2 first day shoot in year 2017 #raghuvaranisback @soundaryaarajni @theVcreations @RSeanRoldan"

    आपको बता दें कि यह फिल्म रजनीकांत की बेटी और धनुष की साली साहिबा सौंदर्य रजनीकांत डायरेक्ट कर रहीं हैं। यहां देखिये इस फिल्म के कुछ और इंट्रेस्टिंग पोस्टर!