Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद-कंगना-सैफ की तरफ से यह है आप सभी के लिए नए साल का पहला तोहफ़ा!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 10:59 AM (IST)

    साल 2017 का यह पहला बॉलीवुड तोहफ़ा बी-टाउन प्रेमियों को ज़रूर पसंद आएगा! ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। नए साल की शुरुआत हो गई है तो तोहफ़े तो बनतें हैं, है ना? साल के शुरुआत में आपको सरप्राइज देने आ रहे हैं सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत! जानना चाहतें हैं क्या है इस तोहफ़े में?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म रंगून का पोस्टर! जी हां, शाहिद-कंगना -सैफ स्टारर रंगून का पोस्टर हो गया है आउट और हर जगह बस इसी के चर्चे है। पिछले कई समय से यह फिल्म चर्चाओं में शामिल थी और अब आ गया है इसका पहला पोस्टर सामने, साल की बेहतरीन शुरुआत शायद इसीको कहतें हैं!

    इसे भी पढ़ें- अब आलिया भट्ट की बनने जा रही है इस हीरो के साथ जोड़ी !

    आपको बता दें कि पोस्टर के बाद इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द आपके सामने होगा। शाहिद ने खुद यह पोस्टर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया और यह भी लिखा कि ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज़ होगा। वैसे, विशाल भारद्वाज और फिल्म के मेकर्स ने मिलकर यह तय किया था कि वो इस फिल्म का कंटेंट पर्दे में ही रखेंगे और इसे साल 2017 की शुरुआत में रिविल करेंगे।

    दुसरे विश्वयुद्ध के ज़माने को फिर से पर्दे पर लाने वाले विशाल भारद्वाज का कहना है कि इस फिल्म के कंटेंट के बारे में लोगो को कुछ नहीं पता है और इस वजह से यह फिल्म उन्हें अपनी ओर आकर्षित करेगी। 6 जनवरी को ट्रेलर लांच पर सैफ, कंगना और शाहिद के साथ विशाल भारद्वाज और फिल्म के प्रोड्युसर साजिद नाडियाडवाला भी मौजूद होंगे। क्या आप इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं?