Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, किन-किन कलाकारों की ऑस्‍कर से सजी झोली

    अाखिरकार इंतजार खत्‍म हुआ। अभिनय की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले हर कलाकार का सपना ऑस्‍कर जैसा प्रतिष्ठित पुरस्‍कार पाना होता है। इस बार किन-किन कलाकारों की झोली ऑस्‍कर अवॉर्ड से सजेगी, उनके नामों की घोषणा की जानी शुरू हो चुकी है। अभी तक जिन कलाकारों और फिल्‍मों

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Mon, 23 Feb 2015 11:24 AM (IST)

    मुंबई। अाखिरकार इंतजार खत्म हुआ। अभिनय की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले हर कलाकार का सपना ऑस्कर जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार पाना होता है। इस बार किन-किन कलाकारों की झोली ऑस्कर अवॉर्ड से सजेगी, उनके नामों की घोषणा की जानी शुरू हो चुकी है। अभी तक जिन कलाकारों और फिल्मों को 87वें अकादमी पुरस्कार से अब तक नवाजा जा चुका है, उनकी सूची कुछ इस तरह से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे! सबसे बेकार एक्टर के लिए सलमान का नॉमिनेशन

    बेस्ट फिल्म

    बर्डमैन

    बेस्ट एक्ट्रेस

    'स्टिल एलिस' के लिए जुलियाना मूरे

    बेस्ट एक्टर

    एडी रेडमैने (द थ्योरी ऑफ एवरिथिंग)

    बेस्ट डायरेक्टर

    'बर्डमैन' के लिए ऐलेजैंड्रो जी.

    बेस्ट ऐडेप्टिड स्क्रीनप्ले

    'द इमिटेशन' गेम के लिए ग्राहम मूरे

    बेस्ट ऑरिजनल स्कोर

    'द ग्रैंड बुडापोस्ट' के लिए एलेक्सजेंडर डेसप्लैट

    बेस्ट सॉन्ग

    'सेलमा' का 'ग्लोरी' (लेखक हैं कॉमन और जॉन लेजेंड)

    बेस्ट डॉक्यूमेंटरी फीचर

    सिटिजनफोर

    बेस्ट इन फिल्म एडिटिंग

    व्हिपलैश

    बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म

    फीस्ट

    बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

    पैट्रीशिया आरकेट (बॉयहुड)

    बेस्ट डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट

    क्राइसिस हॉटलाइन: वेट्रन्स प्रेस 1

    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

    द फोन कॉल

    बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म

    पॉलिश फिल्म 'ईडा'

    मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग

    फ्रांसिस हैनन और मार्क कोलायर (द ग्रैंड बुडापोस्ट होटल)

    कॉस्ट्यूम डिजाइन

    मिलेना कैननेरो (द ग्रैंड बुडापोस्ट होटल)

    बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल

    जे.के. साइमन्स - व्हिपलैश

    बेस्ट एनिमेटिड फीचर
    बिग हीरो 6

    अचीवमेंट्स इन वीजुअल इफैक्ट्स

    इंटरस्टेलर

    साउंड एडिटिंग

    अमेरिकन स्नाइपर - एलन रॉबर्ट मुर्रे ऐंड बब एसमैन

    साउंड मिक्सिंग

    व्हिपलैश - क्रैग मैन, बेन विकिन्स और थॉमस कर्ली

    बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

    बर्डमैन के लिए इमानुल लुबेजकी

    बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

    द ग्रैंड बुडापोस्ट होटल

    ऑस्कर पुरस्कार के विजेताओं के नाम की घोषणा जारी है। इसका लगातार अपडेट देते रहेंगे।

    तस्वीरों के साथ जानें ऑस्कर के 10 रोचक किस्से