Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोड एक्‍सीडेंट पर हेमा मालिनी के ट्वीट पर बवाल!

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jul 2015 08:00 AM (IST)

    मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कुछ दिन पहले राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना के लिए बच्ची सोनम (2) के पिता को जिम्मेदार ठहराया है। सोनम ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयपुर। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कुछ दिन पहले राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना के लिए बच्ची सोनम (2) के पिता को जिम्मेदार ठहराया है। सोनम की उस दुर्घटना में मौत चुकी है। उसमें हेमा भी घायल हो गई थीं। हेमा का कहना है कि सोनम के पिता हनुमान खंडेलवाल ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया। इस पर खंडेलवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि दो जुलाई को दौसा के पास जब हेमा मालिनी की मर्सिडीज उनकी कार से टकराई थी तब उसकी गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। उस दुर्घटना में खंडेलवाल के अलावा पत्नी शिखा, भाई की पत्नी सीमा और पांच साल का बेटा भी घायल हुए थे जो अब भी यहां अस्पताल में हैं।
    अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे खंडेलवाल ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं कि सांसद होकर भी हेमाजी की सोच इतनी छोटी है कि उन्होंने ट्वीट किया है कि मैं ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा था।

    खंडेलवाल ने कहा, 'बड़े लोग कहीं भी कुछ भी कह सकते हैं। यदि उनमें साहस है तो उन्हें जो कहना है मेरे सामने आकर कहें। मैं उनसे उस यातायात नियम के बारे में जानना चाहता हूं जिसे मैंने तोड़ा है...क्या मैं बहुत तेज गाड़ी चला रहा था, या मैं गलत दिशा में था या मैंने इंडीकेटर नहीं दिया था... या मैंने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी? मेरी गलती यही थी कि मैं गाड़ी बहुत धीमी रफ्तार से चला रहा था और उनकी कार की गति बहुत तेज थी। उनकी गाड़ी का चालक क्यों गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा हुआ? हमने दौसा जिले की कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। दुर्घटना स्थल पर घायलों को छोड़कर चले जाने को लेकर हेमा मालिनी की मीडिया में काफी आलोचना हुई थी।

    मीडिया पर भी बरसीं हेमा
    हेमा मालिनी ने मीडिया पर भी आरोप लगाए। उन्होंने ट्वीट में कहा,'मैं सदमे में थी, असहाय थी, उस दौरान सनसनी के भूखे मीडिया और कुछ लोगों ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की। वे लोग मानवीयता के सबसे निचले स्तर पर गिर गए। मैं यही कह सकती हूं कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, भगवान उनका भला करे।

    राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
    मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने दौसा पुलिस अधीक्षक को नोटिस देकर पूछा है कि बच्ची को समय पर अस्पताल क्यों नहीं पहुंचाया गया और मामले में जांच कहां तक पहुंची है।

    अकारण जान गवां बैठी बच्ची और दुर्घटना में घायल परिवार के सदस्यों के लिए मेरा दिल तड़प उठता है। काश! बच्ची के पिता ने यातायात नियमों का पालन किया होता तो दुर्घटना से बचा जा सकता था और उसका जीवन सुरक्षित रहता।
    -एक ट्वीट में हेमा मालिनी, अभिनेत्री और भाजपा सांसद

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें