Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    8 Best Looks: रैम्प पर जब भी चलती हैं सोनम कपूर तो जम कर बरसता है ख़ूबसूरती का जलवा

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 11:08 AM (IST)

    सोनम के इन सभी लुक्स को आप देर तक निहार सकते हैं, ये हैं ही इतने ख़ूबसूरत!

    8 Best Looks: रैम्प पर जब भी चलती हैं सोनम कपूर तो जम कर बरसता है ख़ूबसूरती का जलवा

    मुंबई। बॉलीवुड की फ़ैशनिस्ता सोनम कपूर हाल ही में पेरिस में हुए पेरिस कूचर फ़ैशन वीक में रैम्प पर चलीं। हर बार की तरह इस बार भी सोनम ने अपनी ख़ूबसूरती का जलवा जम कर बिखेरा। सोनम अच्छी तरह जानती है कि लोगों को अपनी और आकर्षित कैसे करना है आयर जब बात हो रैम्प पर चलने की तो निगाहों का कहीं और भटकना नामुमकिन हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम ने इससे पहले भी कई रैम्प शो पर बेहतरीन रैम्प वॉक किया है और हर बार यही लगता है कि यही है सोनम का बेस्ट लुक। हर बार सोनम शानदार ऑउटफिट के साथ नज़र आतीं है और ढेरों तारीफें बटोरती हैं। यहां देखिये सोनम के टॉप 8 बेस्ट रैम्प लुक्स- 

    यह भी पढ़ें: तस्वीरें: लंदन में बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां मना इंडिया लौटीं सोनम कपूर, जबकि 'ये' एक्ट्रेस हनीमून पर इटली रवाना

    यह है सोनम का लेटेस्ट रैम्प वाक लुक, राल्फ एंड रूसो के इस सिल्वर वाइट ऑउटफिट को सोनम ने वाइट नेट लॉन्ग दुपट्टा और सिल्वर असेसरिज़ के साथ मैच किया है।

    संदीप खोसला के इस ब्राइडल कलेक्शन को पेश करती हुई सोनम कितनी ख़ूबसूरत लग रही हैं न? रेड एंड गोल्डन का हैवी लहंगा और हैवी गोल्डन वर्क का ब्लाउज़ और इस ऑउटफिट का सबसे बेस्ट पार्ट है इसका दुपट्टा जिसे सोनम ने सर पर हाई बन के साथ कैरी किया है। 

    मिशैल कोसैलो के इस ग्रीन लॉन्ग ऑउटफिट को पहने जब सोनम IIJW के रैम्प पर चली तो सबकी निगाहें इन्ही पर टिक गईं थी। लाइट मेकअप, मिडिल पार्टेड स्लीक पोनी टेल...wow!

    आशी स्टूडियो का या ऑउटफिट सोनम की तरह कोई भी कैरी नहीं कर सकता, ऑफ शोल्डर, डीप बैक नैक और साइड पार्टेड हेयर्स का बन! परफेक्ट!

    सोनम के इस लुक का बेस्ट पार्ट है हेयर गोल्डन बैंड! नीता लूला की वाइट चिकेन फेब्रिक की साड़ी, स्लीक स्ट्रेट हेयर्स और सोनम की ख़ूबसूरत स्माइल!   

    सोनम के इस लुक के लिए हमारे पास सिर्फ़ एक ही शब्द है - Gorgeous! रवि कपूर के ज्वेलरी में सोनम का यह अवतार भी लोगों को बहुत पसंद आया था। बड़ा सा मांगटिका और पफ़ी हेयर्स पर भी ध्यान अपने आप चला जाता है।

    IIJW का एक और रैम्प शो और फ्लावरी नेट का लहंगा जिसे सोनम ने मैच किया पर्पल प्लेन दुपट्टे के साथ। हथफूल और बड़े से झुमके सोनम के इस लुक को फाइनल टच दे रहे हैं। Pretty!

    OMG! रोहित बाल के इस ऑउटफिट के बारे में क्या कहें! वाइट बैकग्राउंड पर गोल्डन वर्क का लहंगा, ब्रॉड नैक का ब्लाउज, कॉपर-गोल्डन असेसरिज़ और सोनम का स्वैग... आप इस तस्वीर को देर तक निहार सकते हैं।