Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेट को रिलीज होगी करण, शरमन, डेजी, जरीन की 'हेट स्‍टोरी 3'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 04 Sep 2015 03:18 PM (IST)

    'हेट स्‍टोरी' फिल्‍म सीरीज का इंतजार करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। पहले 'हेट स्‍टोरी', फिर 'हेट स्‍टोरी 2' और अब जल्‍द 'हेट स्‍टोरी 3' भी रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस बार इसमें करण ग्रोवर, डेजी शाह, जरीन खान और शरमन

    मुंबई। 'हेट स्टोरी' फिल्म सीरीज का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। पहले 'हेट स्टोरी', फिर 'हेट स्टोरी 2' और अब जल्द 'हेट स्टोरी 3' भी रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस बार इसमें करण ग्रोवर, डेजी शाह, जरीन खान और शरमन जोशी नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या की फिल्म 'जज्बा' के गाने का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

    तो चलिए आपको बता दें कि आखिर एरॉटिक फिल्म 'हेट स्टोरी 3' कब रिलीज होने वाली है। यह इसी साल चार दिसंबर को सिनेमाघराें में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर भी विशाल पंड्या हैं।

    सलमान ने कपिल शर्मा को दिया तगड़ा झटका, पढ़ें क्या है पूरा मामला

    उन्होंने ही 'हेट स्टोरी 2' का भी निर्देशन किया था। आपको बता दें कि इसका सबसे पहला पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था, जिसमें निखिल द्विवेदी, गुलशन देवैया और पाओली डैम जैसे सितारे थे। जबकि 'हेट स्टोरी' में सुशांत सिंह, सुरवीन चावला, नेहा कौल और जय भानुशाली थे। इसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया था।