Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्‍यूमेंट्री से 'न्‍यूड सीन' नहीं हटाए, तो सनी लियोन ने उठाया ये कदम!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 10:20 AM (IST)

    डायरेक्‍टर दिलीप मेहता का दावा है कि उन्‍होंने सनी लियोन के कहने पर डॉक्‍यूमेंट्री के कुछ सीन नहीं हटाए इसलिए वह प्रीमियर में नहीं पहुंचीं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोन की जिंदगी पर डायरेक्टर दिलीप मेहता ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। इसमें सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने भी काम किया है। पिछले दिनों फिल्म का प्रीमियर टोरंटो में हुआ। सनी और डेनियल उस दिन टोरंटो में मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद प्रीमियर में नहीं पहुंचे। तब ये कहा जा रहा था कि सनी और डेनियल एक फैमिली फंक्शन की वजह से प्रीमियर में शामिल नहीं हो सके। लेकिन इनके प्रीमियर में शामिल ना होने की वजह का खुलासा अब दिलीप मेहता ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप मेहता का दावा है कि उन्होंने सनी लियोन के कहने पर डॉक्यूमेंट्री के कुछ सीन नहीं हटाए इसलिए वह प्रीमियर में नहीं पहुंचीं। उन्होंने बताया, 'देखिए, फाइनल कट, डायरेक्टर कट का होता है, इसके बाद ही फिल्म का असली स्वरूप सामने आता है। मुझे सनी के सुझाव ऐसा नहीं लगता, जिस पर अमल किया जाए। अगर मैं सनी की सलाह मानता, तो मेरा विजन कमजोर पड़ जाता। इससे डॉक्यूमेंट्री की सत्यता पर भी सवाल उठ सकते थे।'

    सरेआम इस एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, इंटरव्यू छोड़ पड़ा भागना

    जब दिलीप से पूछा गया कि सनी को डॉक्यूमेंट्री के किन दृश्यों पर आपत्ति थी, तो उन्होंने कहा, 'इन दृश्यों में ऐसा खास कुछ नहीं है। ये वो दृश्य हैं, जिनमें सनी कुछ ज्यादा ही सजग नजर आ रही हैं। साथ ही कुछ न्यूड सीन्स पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं।'

    इधर खबर है कि सनी लियोन जल्द ही सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में भी नजर आने वाली हैं। सनी इस शो में बतौर सनी लियोन ही आएंगी। वो मोहल्ला में कदम रखेंगी, जहां विभूति, अनीता, अंगूरी और मनमोहन रहते हैं। वह अपने फिल्म का हीरो ढूंढने के लिए डायरेक्टर के साथ वहां आती हैं और इसके बाद आगे क्या होगा, इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।