Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' की मुन्‍नी क्‍यों फेसबुक पर हुई एक्टिव?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2015 07:27 PM (IST)

    यूं तो हर्षाली मल्होत्रा कई सालों से ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हैं, लेकिन असल में अब उन्होंने सफलता का स्वाद चखा है। 'बजरंगी भाईजान' ने जितना भला सलमान खान का नहीं किया होगा, उतना हर्षाली मल्‍होत्रा का किया है। सात साल की इस छोटी बच्ची के चाहने वाले अब

    मुंबई। यूं तो हर्षाली मल्होत्रा कई सालों से ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हैं, लेकिन असल में अब उन्होंने सफलता का स्वाद चखा है। 'बजरंगी भाईजान' ने जितना भला सलमान खान का नहीं किया होगा, उतना हर्षाली मल्होत्रा का किया है। सात साल की इस छोटी बच्ची के चाहने वाले अब लाखों हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका आप्टे ने खुलेआम किया अपने प्यार का इजहार

    वक्त की नजाकत को भांपते हुए हर्षाली की पीआर टीम जोर-शोर से एक्टिव हो गई है। 17 जुलाई को 'बजरंगी भाईजान' रिलीज हुई। शनिवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों ने जाहिर कर दिया कि फिल्म सुपरहिट है। रविवार को जैसे ही फिल्म ने 100 करोड़ कमाए तो हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी।

    देखें, 'बाहुबली' के बाद 'बजरंगी' पर भी अमूल ने बनाया ये मजेदार एड

    इस चर्चा में हर्षाली का नाम भी शामिल था। इस सफलता में अपने हाथ भी धोने के लिए हर्षाली की पीआर टीम सोमवार से फेसबुक पर एक्टिव हो गई। इससे पहले उनके नाम पर यहां सन्नाटा था। सोमवार से हर्षाली ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ खास नहीं कहा है, वो फिल्म की तरह ही यहां भी चुप-चुप हैं लेकिन अपनी क्यूट तस्वीरें यहां जरूर पोस्ट कर रही हैं।

    तीन दिनों में उन्होंने अपने बीस से ज्यादा फोटोग्राफ यहां पोस्ट किए हैं और कुछ तो बड़े सितारों के साथ भी हैं।

    जैसे इस तस्वीर में वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आ रही हैं।

    उन्होंने यामी गौतम के साथ वाली फोटो भी पोस्ट की है। जाहिर है उनकी टीम जताना चाह रही है कि उनकी पहुंच कहां-कहां तक है।

    परिवार के साथ भी उन्हें देखा जा सकता है।