Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंपर बुकिंग के साथ रिलीज हो गई 150 करोड़ की 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर'

    शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा था। दिवाली पर रिलीज़ होने की वजह से फिल्म की शानदार एडवांस

    By SumanEdited By: Updated: Fri, 24 Oct 2014 09:52 AM (IST)

    मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा था। दिवाली पर रिलीज़ होने की वजह से फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग की गई। फिल्म की रिलीज से पहले की बुकिंग को देखते हुए लगता है कि फिल्म शानदार ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनी इस फिल्‍म की मुंबई में एडवांस बुकिंग बुधवार को ही शुरू हो गई थी।उम्मीद के मुताबिक अच्छी बुकिंग हुई। फिल्म को बड़ी संख्या में सिंगल स्क्रीन और मल्‍टीप्‍लेक्‍सों में रिलीज किया गया है। पुणे में भी आज सुबह मल्‍टीप्‍लेक्‍स हाउस फुल मिले। फिल्म की टिकट महंगी होने के बावजूद इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी अच्छी खासी बुकिंग की गई है। इस प्रतिक्रिया को देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।

    दिल्ली और बेंगलूर जैसे शहरों में भी एडवांस बुकिंग तेज़ी से चल रही है। दिवाली वीकेंड तक 'हैप्पी न्यू ईयर' अच्छा बिजनेस कर सकती है। फराह खान के निर्देशन में बनी 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह मुख्य किरदारों में हैं।

    पढ़ेंः हॉलीवुड में शाहरुख का इतना खौफ! टल गई दो-दो फिल्मों की रिलीज़

    पढ़ें: सबके सामने रो पड़ी दीपिका पादुकोण