Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूं अपना बर्थडे मना रही हैं हंसिका मोटवानी, देखें उनका ग्लैमरस अंदाज़, जानें ये दिलचस्प Facts

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 09 Aug 2017 02:22 PM (IST)

    हंसिका अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए भी लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं..

    यूं अपना बर्थडे मना रही हैं हंसिका मोटवानी, देखें उनका ग्लैमरस अंदाज़, जानें ये दिलचस्प Facts

    मुंबई। छोटे परदे से बड़े पर्दे तक का कामयाब सफ़र तय करने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी का आज जन्मदिन है। हंसिका आज 26 साल की हो गयी हैं। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपने अभिनय और ग्लैमर से अपनी एक पहचान बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दौर था जब हंसिका मोटवानी का छोटे पर्दे पर राज हुआ करता था। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ही छोटे पर्दे की दुनिया में अपना नाम बना लिया था। बहरहाल, उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। नीचे देखें यह वीडियो-

    यह भी पढ़ें: एक्शन से भरपूर आ गया है 'बादशाहो', देखें ट्रेलर संग ये तस्वीरें

     

    ❤️🍾🎉🎊🎈🎈🎈🎈🎈

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    गौरतलब है कि छोटे पर्दे पर बाल कलाकार के रूप में काम करने के बाद हंसिका ने दक्षिण भारतीय फ़िल्मों और बॉलीवुड फ़िल्मों में भी अपनी किस्मत आज़माई। बॉलीवुड में भले ही हंसिका मोटवानी ज्यादा सफल नहीं रहीं लेकिन, तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में हंसिका को खूब ख्याति मिली। इस तस्वीर में आप हंसिका को अपने जन्मदिन पर इन रेड गुब्बारों और गुलदस्तों के बीच हैप्पी मूड में देख सकते हैं!

     

    #blessed to have the best ❤️😊

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    टीवी पर हंसिका ने 'शाका लाका बूम बूम', 'करिश्मा का करिश्मा', 'देस में निकला होगा चांद' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे धारावाहिकों में काम किया है। इन प्रोग्राम्स के लिए हंसिका ने खूब सराहना भी बटोरी।

     

    Let's just say .... #thuglife ☠️👊🏻😉

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    बता दें, कि हंसिका को इंडियन टेली अवॉर्ड्स में 'देस में निकला होगा चांद' के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार और दक्षिण भारतीय फ़िल्म 'देसमुदुरु' के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

     

    🔷🔹🔷

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    मंगलोर में जन्मीं हंसिका के पिता प्रदीप मोटवानी बिजनेसमैन जबकि मां मोना मोटवानी डर्माटॉलजिस्ट हैं। याद दिला दें, कि रितिक रोशन और प्रीति जिंटा की फ़िल्म 'कोई मिल गया' में भी हंसिका बाल कलाकार के रूप में नज़र आई थीं।

     

    💋

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    बॉलीवुड में सफल नहीं होने के बाद हंसिका ने सही समय पर दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की ओर रुख कर लिया और वहां वो कामयाब रहीं। हालांकि, कई लोग ऐसा मानते हैं कि जो सफलता हंसिका मोटवानी को बाल कलाकार के रूप में मिली वह फ़िल्मों में अभी तक नहीं मिल सकी है।

     

    💋 ( and yes I have Coke in a wine glass )🙅🏼😛

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    हंसिका ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है और वो अपनी बोल्ड फोटोशूट के लिए भी कई बार सुर्ख़ियों में रही हैं।

    यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड नताशा के साथ कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये वरुण धवन, देखें तस्वीरें

     

    Doodle 🎀doodle Round -round 🎀

    A post shared by Hansika M (@ihansika) on

    हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। बहरहाल, उनके जन्मदिन पर जागरण डॉट कॉम के तमाम पाठकों की तरफ से ढेरों मुबारकबाद!