Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो कारनामा कपिल शर्मा नहीं कर पाए, उसे अंजाम देंगे 'गुत्थी'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2014 01:13 PM (IST)

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से अलग होने के बाद खबरें आ रही थीं कि छोटे पर्दे से लोगों को हंसाने वाली गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर अपना एक अलग कॉमेडी शो शुरू करने जा रहे हैं। फिलहाल उनके नए शो के बारे में तो कुछ पता नहीं

    मुंबई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से अलग होने के बाद खबरें आ रही थीं कि छोटे पर्दे से लोगों को हंसाने वाली गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर अपना एक अलग कॉमेडी शो शुरू करने जा रहे हैं। फिलहाल उनके नए शो के बारे में तो कुछ पता नहीं, लेकिन चर्चा है कि वे अपनी प्रतिभा का दायरा बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए टीवी से बड़े पर्दे की उड़ान भरने जा रहे हैं। जी हां खबर है कि वे जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गब्बर' में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे। इस मामले में सुनील ग्रोवर अपने साथी कॉमेडियन कपिल शर्मा से आगे निकल जाएंगे क्योंकि कपिल ने अभी तक किसी बड़ी फिल्म में मेन रोल नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : टल गया कपिल-गुत्थी का टकराव, दोनों ने किया गुप्त समझौता

    सूत्रों ने बताया कि गुत्थी अब सिल्वर स्क्रीन पर लोगों को हंसाने का काम करेंगी। बताया जाता है कि लगभग सारी बातें तय हो चुकी है बस औपचारिक रूप से इसकी घोषणा बाकी रह गई है। इस फिल्म में वे गुत्थी नहीं, बल्कि सुनील ग्रोवर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में उनका किरदार अहम होगा। फिल्म में श्रुति हसन भी होंगी।

    गौरतलब है कि गुत्थी के किरदार ने सुनील को एक नई पहचान दी है। हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा का शो कॉमेडी नाइट्स छोड़ा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर