Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील ग्रोवर ने फिर गुत्थी बनकर दर्शकों को हंसाया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Dec 2013 01:40 PM (IST)

    कॉमेडी नाइट्स की गुत्थी शो से चली गईं हैं, लेकिन वे अपने इस किरदार को भूल नहीं पाईं हैं। इस बात में कोई शक नहीं है, तभी तो वे वायाकॉम 18 की ओर से गुत्थी के किरदार के कॉपीराइट पर जारी नोटिस को भी नजरअंदाज कर हाल ही में एक इवेंट में गुत्थी के अवतार में ही दर्शकों को हंसाते हुएनजर आए।

    मुंबई। कॉमेडी नाइट्स की गुत्थी शो से चली गईं हैं, लेकिन वे अपने इस किरदार को भूल नहीं पाईं हैं। इस बात में कोई शक नहीं है, तभी तो वे वायाकॉम 18 की ओर से गुत्थी के किरदार के कॉपीराइट पर जारी नोटिस को भी नजरअंदाज कर हाल ही में एक इवेंट में गुत्थी के अवतार में ही दर्शकों को हंसाते हुएनजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक न्यूज चैनल के इवेंट के दौरान सुनील ग्रोवर गुत्थी ने गुत्थी बनकर लोगों को खूब हंसाया। उस शो में बाबा रामदेव भी उपस्थित थे। इसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि सुनील ग्रोवर ने वायाकॉम के उस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने पहले भी अपने फैंस को कहा था कि वे आगे भी गुत्थी बनकर ही लोगों को हंसाएंगे।

    पढ़ें : गुत्थी बनेगी कुंवारी,कपिल से अलग होने की बताई वजह

    गौरतलब है कि गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर के शो को अलविदा कहने के बाद वायाकॉम ने इस किरदार के कॉपीराइट को लेकर एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कहा था कि जो भी इस किरदार को किसी और शो में कॉपी करने की कोशिश करेगा उसपर कार्रवाई होगी। यही नहीं जो भी शो के फॉर्मेट को भी अनुकरण करेगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वायाकॉम ने ये नोटिस तब जारी किया जब गुत्थी को दूसरे चैनल से शो करने के लिए ऑफर आने लगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर